Gaurav Gogoi और उनकी पत्नी पर पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर असम SIT जांच में चौंकाने वाले खुलासे, कांग्रेस ने बताया जंगली आरोप

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि 17 फरवरी, 2025 को असम कैबिनेट ने एक विशेष जांच दल का गठन किया था. इस दल का उद्देश्य एक पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख और उसके सहयोगियों की भारत विरोधी गतिविधियों की पड़ताल करना था. जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जो न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं बल्कि देश की संप्रभुता को कमजोर करने वाली संभावित साजिश का भी संकेत देते हैं. इस पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि उनके जंगली आरोपों को खारिज करना ही काफी है. उन्हें असम के लोगों की समझ और बुद्धि का कोई सम्मान नहीं है.;

( Image Source:  @HimantaBiswaSarma )

असम की राजनीति में बीते कुछ दिनों से एक बड़ी बहस और हंगामा मचा हुआ है. सोशल मीडिया और भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के कथित पाकिस्तान संबंधों को लेकर चर्चा शुरू कर दी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने साफ किया कि इस मामले की संपूर्ण जांच पहले ही की जा चुकी है और अब इसकी रिपोर्ट विशेष जांच दल (SIT) को सौंपी गई है.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि 17 फरवरी, 2025 को असम कैबिनेट ने एक विशेष जांच दल का गठन किया था. इस दल का उद्देश्य एक पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख और उसके सहयोगियों की भारत विरोधी गतिविधियों की पड़ताल करना था. जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जो न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं बल्कि देश की संप्रभुता को कमजोर करने वाली संभावित साजिश का भी संकेत देते हैं. इस पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि उनके जंगली आरोपों को खारिज करना ही काफी है. उन्हें असम के लोगों की समझ और बुद्धि का कोई सम्मान नहीं है.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि SIT की रिपोर्ट आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. राजनीतिक गलियारों में यह मामला गर्माई हुई बहस का विषय बन गया है, और अब जनता और सुरक्षा एजेंसियां दोनों ही इस जांच के परिणामों का इंतजार कर रही हैं. यह घटना असम की राजनीतिक और सुरक्षा परिदृश्य में एक सेंसेशनल मुद्दा बन चुकी है.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि SIT ने यह भी पाया है कि एक ब्रिटिश नागरिक-जो भारत की एक सांसद से विवाहित भी है, अली तौकीर शेख की आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा. इसके साथ ही यह जांच पाकिस्तान की गृह मंत्रालय द्वारा असम के एक सांसद की अपनी देश यात्रा की सुविधा प्रदान करने वाले मामलों पर भी रोशनी डालती है.

SIT जांच ने उजागर की बड़ी साजिश

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट में कहा कि 'SIT ने ऐसे चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं जो हमारे देश की संप्रभुता को कमजोर करने की बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हैं. जांच में यह भी सामने आया कि एक ब्रिटिश नागरिक जो भारत की सांसद से शादीशुदा है, अली तौकीर शेख की आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा. इसके अलावा, यह भी स्पष्ट हुआ कि पाकिस्तान की गृह मंत्रालय ने असम के एक सांसद की उनकी यात्रा में सुविधा प्रदान की.'

असम सरकार करेगी SIT रिपोर्ट का विस्तृत मूल्यांकन

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब असम सरकार SIT की रिपोर्ट का विस्तृत मूल्यांकन करेगी और इसे राज्य कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'कैबिनेट में चर्चा के बाद जांच के दौरान एकत्र की गई जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. असम सरकार का यह कदम देश की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति उसकी गंभीरता को दर्शाता है. SIT की जांच से जुड़े यह खुलासे राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर भी अहम साबित हो सकते हैं.

Similar News