C-ग्रेड बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट.. पत्नी के ISI लिंक के आरोपों पर पहली बार बोले गोगोई; सरमा बोले- 10 सितंबर का इंतजार कीजिए
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के उस आरोप को खारिज किया है जिसमें उनकी पत्नी एलिज़ाबेथ कोलबर्न पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ाव होने की बात कही गई है. सरमा का दावा है कि एलिज़ाबेथ ने 2013 में पाकिस्तान में एक जलवायु परियोजना के तहत काम किया था और उन्होंने 10 सितंबर को सबूत पेश करने की बात कही है. गोगोई ने इन आरोपों को 'सी-ग्रेड फिल्म की स्क्रिप्ट' बताते हुए झूठा बताया.;
Gaurav Gogoi Himanta Biswa Sarma Elizabeth Colburn: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में कांग्रेस नेता और असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिज़ाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध होने की बात कही गई है. इस पर गोगोई ने इन आरोपों को 'सी-ग्रेड बॉलीवुड फिल्म की कहानी' बताते हुए खारिज किया है.
मुख्यमंत्री सरमा का दावा है कि एलिज़ाबेथ कोलबर्न ने 2013 में पाकिस्तान में एक वर्ष बिताया था, जहां उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन परियोजना पर काम किया. सरमा का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने भारत सरकार की खुफिया जानकारी एकत्र की और पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के निमंत्रण पर वहां गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास इस संबंध में दस्तावेजी सबूत हैं, जिन्हें वे 10 सितंबर को सार्वजनिक करेंगे.
गोगोई ने सरमा के आरोपों को किया खारिज
गौरव गोगोई ने इन आरोपों को 'बेसिर-पैर की कहानी' बताते हुए खारिज किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक नीति विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने 2013 में दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन पर एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना के तहत पाकिस्तान में एक वर्ष बिताया था. इसके बाद 2012-13 में वह भारत आ गईं थीं, जहां वे तब से काम कर रही हैं. 2015 में उन्होंने नई नौकरी शुरू की है. गोगोई ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने 2013 में एक बार अपनी पत्नी के साथ पाकिस्तान की यात्रा की थी.
गोगोई ने सवाल उठाया कि यदि ये आरोप सही हैं, तो पिछले 11-12 वर्षों से सत्ता में रहने वाली सरकार और केंद्रीय एजेंसियों ने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पासपोर्ट और यात्रा विवरण सभी संबंधित अधिकारियों के पास उपलब्ध हैं.
सरमा ने गोगोई पर किया पलटवार
इस पर सरमा ने X पर एक पोस्ट कर कहा, "आखिरकार, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने स्वीकार किया है कि उन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया था, लेकिन हम यह स्पष्ट कर दें कि यह सिर्फ़ शुरुआत है, अंत नहीं. आगे जो होने वाला है, वह कहीं अधिक गंभीर है. लोग कांग्रेस और राहुल गांधी को कभी नहीं भूलेंगे और न ही माफ करेंगे, क्योंकि उन्होंने जानबूझकर ऐसे खतरनाक और समझौतावादी व्यक्ति को हमारे देश के सार्वजनिक जीवन में बढ़ावा दिया है. "
सरमा ने गोगोई को पाकिस्तानी एजेंट बताया और कहा कि उनकी पत्ती का वहां की सरकार के साथ करीबी संबंध है. गोगोई ने जो खुलासा किया है, वह केवल 10 फीसदी है. उनका बेटा भारत में पैदा हुआ, लेकिन बाद में उसे ब्रिटिश नागरिकता मिल गई. उसने अपने बेटे का भारतीय पासपोर्ट सरेंडकर दिया है. मैं 10 सितंबर को पूरी जानकारी दूंगा.
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब कांग्रेस पार्टी ने गोगोई को असम प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जिससे वे मुख्यमंत्री सरमा के प्रमुख राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बन गए हैं. गोगोई ने आरोप लगाया कि सरमा व्यक्तिगत हमलों के माध्यम से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं. यह विवाद असम की राजनीति में बढ़ते तनाव और व्यक्तिगत हमलों की प्रवृत्ति को दर्शाता है. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए, यह आवश्यक है कि सभी पक्ष तथ्यों के आधार पर अपनी बात रखें और राजनीतिक विमर्श को स्वस्थ बनाए रखें.