असम कैबिनेट में शामिल हुए चार और मंत्री, जानें किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी?

अनुसार असम कैबिनेट में शामिल होने वाले चारों नए मंत्री बीजेपी विधायक हैं. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम बिस्वा मौजूद रहे. अब मंत्रिपरिषद की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने गुरुवार को दी थी. राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला को मंत्री पद की शपथ दिलाई.;

( Image Source:  @himantabiswa )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 7 Dec 2024 2:20 PM IST

Assam Cabinet: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. शनिवार (7 दिसंबर) को असम कैबिनेट में चार नए मंत्रियों को शामिल किया गया है. असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

जानकारी के अनुसार असम कैबिनेट में शामिल होने वाले चारों नए मंत्री बीजेपी विधायक हैं. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम बिस्वा मौजूद रहे. अब मंत्रिपरिषद की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने गुरुवार को दी थी.

इन मंत्रियों ने ली शपथ

असम मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चार मंत्रियों के बारे में बड़ी जानकारी दी गई है. इनमें असम की प्रशांत फूकन डिब्रूगढ़ से, कौशिक राय लखीपुर से, कृष्णेंदु पॉल पथरकंडी से और रूपेश गोआला डूमडूमा से विधायक हैं. बता दें कि फुकन और गोला डिब्रूगाह और तिनसुकिया के ऊपरी असम चाय जिलों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि पॉल और राय दो बराक घाटी जिलों श्रीभूमि और कछार से हैं. असम विधानसभा में कुल 126 विधायक हैं और इस तरह एक समय में 19 मंत्री काम कर सकते हैं. एक अधिकारी के अनुसार, चाय कल्याण और श्रम मंत्री संजय किशन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

सीएम बिस्वा ने की थी घोषणा

कैबिनेट विस्तार के बारे में सीएम हिमंत बिस्वा ने एक्स पोस्ट में जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे विधायक प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला हमारे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं!' उन्होंने कहा, 'संजय किशन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और उसी जिले-तिनसुकिया से विधायक रूपेश गोआला को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. वह अपने क्षेत्र में विकास के लिए काम जारी रखेंगे.'

ये विधायक बने मंत्री

असम कैबिनेट नए मंत्रियों की बात करें तो प्रशांत फूकन भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और 2006 से लगातार चार बार डिब्रूगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. रूपेश गोआला 2021 के असम विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे. उन्हें तिनसुकिया जिले के डूम डूमा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी का टिकट दिया गया था और वे अपने पहले ही चुनाव में विजयी हुए. वहीं कौशिक राय को करीमगंज के पथरकंडी से अपने पार्टी सहयोगी कृष्णेंदु पॉल के साथ मंत्री पद मिलेगा. इसके अलावा पॉल 2016 से लगातार दूसरी बार राज्य विधानसभा में पथरकंडी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Similar News