असम के विभिन्न हिस्सों में 11 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद, दो लोग गिरफ्तार

कछार जिले के सिलचर और रामनगर क्षेत्रों से पुलिस ने 572 ग्राम हेरोइन और 10,000 याबा गोलियां जब्त कीं, जिनकी कुल कीमत करीब 7 करोड़ रुपये की आंकी जा रही है. इन अभियानों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने इस सफलता की जानकारी सोशल मीडिया 'एक्स' पर दी.;

( Image Source:  Photo Credit- Freepik )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 9 Oct 2024 8:44 AM IST

असम के अलग-अलग जिलों में चलाए गए अभियानों में करीब 11 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं, जिसमें गांजा, हेरोइन और याबा गोलियों जैसी नशीली वस्तुएं शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार, इन अभियानों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने इस सफलता की जानकारी सोशल मीडिया 'एक्स' पर दी.

मुख्यमंत्री शर्मा के अनुसार, बिश्वनाथ जिले में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर एक वाहन को रोका और उसमें से 314 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1.57 करोड़ रुपये है. कछार जिले के सिलचर और रामनगर क्षेत्रों से पुलिस ने 572 ग्राम हेरोइन और 10,000 याबा गोलियां जब्त कीं, जिनकी कुल कीमत करीब 7 करोड़ रुपये की आंकी जा रही है.

कामरूप जिले के बोको में विशेष कार्य बल की कार्रवाई

कामरूप जिले के बोको इलाके में भी एक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कार्रवाई करते हुए 301 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इसके अलावा एक एसयूवी, एक मोबाइल फोन और 8,000 रुपये नकद भी जब्त किए. अधिकारियों का कहना है कि जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मानकों के अनुसार 2.4 करोड़ रुपये से भी अधिक हो सकती है.

करीमगंज जिले में याबा गोलियों की जब्ती

असम राइफल्स और पुलिस के संयुक्त अभियान में करीमगंज जिले से 10,000 याबा गोलियां बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये है. इस अभियान में 23 साल के दिलवर हुसैन चौधरी को गिरफ्तार किया गया, जो बदरपुर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों के परिवहन में लिप्त था.

यह कार्रवाई असम में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसमें पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर कई बड़ी सफलताएँ हासिल की हैं.

मंगलुरु में भी पाए गए नशीलें पदार्थ

मंगलुरु में भी नशीलें पदार्थ को जमा कर लिया गया था. मंगलुरु पुलिस ने एक नाइजीरियाई तस्कर को गिरफ्तार किया था और साथ ही 6 करोड़ रुपये जब्त कर लिए थे. मिली हुई जानकारी के हिसाब से नाइजीरियाई तस्कर के पास से 6.310 किलोग्राम नशीले पदार्थ थे, जिनकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए होगी.

Similar News