तलाक की इतनी खुशी? 40 लीटर दूध से नहाया शख्स, बोला- अब मैं आजाद हूं; वीडियो वायरल
असम के मुकलमुआ इलाके में माणिक अली नामक व्यक्ति ने अपनी तलाक की खुशी में 40 लीटर दूध से नहाकर अनोखा जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अली ने बताया कि उसकी पत्नी का अफेयर था और वह कई बार प्रेमी संग भाग चुकी थी, लेकिन बेटी के लिए वह रिश्ता बचाने की कोशिश करता रहा. तलाक के बाद अली ने खुद को 'आज से आज़ाद' घोषित किया. जहां कुछ लोगों ने उसकी खुशी पर बधाई दी, वहीं कईयों ने दूध बर्बाद करने की आलोचना की. इससे पहले, अर्चिता फुकन काफी चर्चा में रहीं थीं.;
Assam Manik Ali milk bath viral video: जहां समाज में शादी को धूमधाम से मनाने की परंपरा है, वहीं अब तलाक और ब्रेकअप सेलिब्रेशन भी धीरे-धीरे एक चलन बनते जा रहे हैं. असम के मुकालमुआ के बरालियापार गांव के रहने वाले माणिक अली ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर ज़ोरों से हो रही है. तलाक के बाद उन्होंने 40 लीटर दूध से स्नान कर अपना 'आज़ादी दिवस' मनाया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माणिक अली का आरोप है कि उनकी पत्नी का किसी और से अफेयर था और वह कई बार प्रेमी के साथ भाग चुकी थी. इसके बावजूद वह अपनी बेटी की खातिर रिश्ता बचाने की कोशिश कर रहे थे. जब हालात नहीं बदले, तो दोनों ने तलाक ले लिया.
'आज से मैं आज़ाद हूं'
तलाक के बाद अली ने दूध से स्नान करने की घोषणा की और कहा- आज से मैं आज़ाद हूं. बताया जा रहा है कि उनकी बेटी अब उनकी पूर्व पत्नी के साथ रह रही है. अब तक 3 लाख 29 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वहीं, 19, 144 लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
"विजय की बधाई हो"
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूज़र ने लिखा, "विजय की बधाई हो", तो किसी ने मज़ाक में कहा, "भारत नए लोगों के लिए नहीं है." कुछ ने अली की खुशी की सराहना की, वहीं कई यूज़र्स ने दूध की बर्बादी पर नाराज़गी जताई. एक ने लिखा, "खुश रहो लेकिन दूध बर्बाद मत करो."
तलाक या ब्रेकअप को नई शुरुआत मान रहे लोग
कुल मिलाकर, यह अजीबोगरीब जश्न भले ही विवादों में हो, लेकिन ये ज़रूर दिखाता है कि अब लोग ब्रेकअप या तलाक को भी एक नई शुरुआत की तरह अपनाने लगे हैं. इससे पहले, असम की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन काफी चर्चा में थीं. उनके हॉट और सेक्सी वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, अर्चिता ने बाद में अपना नाम बदलकर Ishtara Amira कर दिया, जिससे लोग उनके AI कैरेक्टर होने की संभावना जता रहे हैं.