'असम को कर्जे में डुबो दिया', कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर लगाया आरोप

असम में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जारी है. वहीं इस बीच कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने असम को कर्जे में डुबो दिया है. उनका कहना है कि कई नागरिकों को सरकारी कल्याण योजनाओं के लाभों से वंचित किया जा रहा है.;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

असम में पांच विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अब केवल 14 दिन का समय बचा है. इन 14 दिनों में एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए हुए प्रचार तेज हो गया है. इसी क्रम में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार जयंत बोरा के लिए समर्थन जुटाने के प्रयास तेज़ कर दिए हैं. जबकि सत्तारूढ़ भाजपा दिगंत घटोवार के पक्ष में मतदाताओं को जोड़ने के लिए घर-घर जाकर संपर्क साधने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने बेहाली में मंगलवार को चुनाव प्रचार किया और बीजेपी सरकार की कई कमियों को लेकर निशाना साधा है. इस प्रचार प्रसार के दौरान उन्होंने स्थानिय निवासियों से भूमि के पट्टे न मिलने के मुद्दे को विशेष रूप से संबोधित किया और आरोप लगाया कि भाजपा नेता भूमि पर "कब्जा" कर रहे हैं.उन्होंने राज्य के कथित बढ़ते कर्ज की ओर भी इशारा किया और दावा किया कि स्मार्ट मीटर लगाना इस वित्तीय बोझ को कम करने की एक "चाल" है.

असम को डुबो दिया कर्जे में

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने असम सरकार को कर्ज में डुबो दिया है. उन्होंने कहा कि इनके पास कर्जेे चुकानें के लिए पैसे नहीं बचे हैं.कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी इसलिए वे लागतों को पूरा करने के लिए आपके घरों में स्मार्ट मीटर लगा रही हैं." गोगोई ने आगे आरोप लगाया कि कई नागरिकों को सरकारी कल्याण योजनाओं के लाभों से वंचित किया जा रहा है, जब तक कि वे "भाजपा से जुड़े नहीं हैं. उन्होंने कहा, "यदि आप भाजपा के सदस्य नहीं हैं, तो आपके बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलती है और आप सरकारी योजनाओं के लाभों से वंचित रह जाते हैं."

विकास पर है हमारा ध्यान

BJP सांसद रंजीत दत्ता ने कहा, "हमारे पास कांग्रेस के खिलाफ कुछ भी नहीं है. हमारा ध्यान केवल विकास पर है. उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र कभी उग्रवाद से ग्रस्त था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि साल 2014 से बदलाव शुरू हो गए हैं. लोग अब सुरक्षित महसूस करते हैं. इस सरकार पर भरोसा करते हैं क्योंकि उन्होंने वास्तविक विकास देखा है. मतदाता अपने जीवन और संपत्ति की सुरक्षा और साथ ही चल रहे विकास के लिए भाजपा को चुनेंगे."

Similar News