किस नाम को बदलने की बात कर रहे हिमंता सरमा? बयान से मचा बवाल; कोर्ट में याचिका दर्ज
झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में भाजपा सरकार अपनी पूरी कोशिश कर रही है. इस बीच हिमंत बिसवा शर्मा के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाया गया है, जिसमें उनके खिलाफ सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाया गया है.;
बसपा प्रत्याशाी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है. इस परिवाद में हुसैनाबाद के भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने नामांकन के बाद कर्पूरी मैदान में सभा बुलाई गई थी, जिसमें हिमंता बिस्वा सरमा ने ऐसा विवादित बयान दिया, जिसके कारण सांप्रदायिक उन्माद पैदा हो सकता था.
झारखंड के सीएम ने अपने भाषाण में कहा कि यह हुसैन कौन है. यह हुसैन कहां से आया, जिसके नाम पर इलाके का नाम हुसैनाबाद का रखा गया है. वह इस इलाके का नाम बदल देंगे. जब इस राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी, तब इस इलाके को जिले में बदल दिया जाएगा, लेकिन इसका नाम हुसैनाबाद से बदला किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाएगा.
सांप्रदायिक दुश्मनी फैला रहे हैं सीएम
इस परिवाद में कहा गया कि हुसैनाबाद के लोग एकजुट होकर स्नेह से रहती है. यहां के लोग दूसरे समुदाय का सम्मान करते हैं. उनके दिलों में कोई द्वेष नहीं है. सांप्रदायिक दुश्मनी फैलाने के लिए यह बयान देना, लोगों की भावनाओं को आघात पहुंचा सकता है. साथ ही, उन्होंने कोर्ट से सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विचार करने का अनुरोध किया है.
घुसपैठियों के लिए बनाएंगे कानून
बुधवार को बहरागोड़ा में महिला सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की राजनीति धीरे-धीरे घुसपैठियों के नियंत्रण में आ रही है. संथाल परगना में घुसपैठियों के कारण वहां का सामाजिक वातावरण खराब हो रहा है. जब झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी तब हम इन घुसपैठियों के लिए कानून बनाएंगे.
इन कानूनों के तहत इन्हें देश से बाहर निकाल दिया जाएगा. इस कारण से झारखंड में हिंदू और आदिवासियों की संख्या में कमी आ रही है. इतना ही नहीं सीएम न कहा कि आलमगीर आलम और इरफान अंसारी जैसे नेता घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं.
हेमंत सोरेन पर कसा तंज
इस सम्मेलन में हिमंता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि झारखंड में 'एक दूजे के लिए' फिल्म की शूटिंग हो रही है. कभी हेमंत अपनी पत्नी, तो कभी उनकी पत्नी कल्पना एक-दूसरे की तारीफ करते हैं.