आज असम में इतने घंटे बंद रहेगा इंटरनेट, जानें कारण
असम में ग्रेड III के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा रविवार से जारी हैं. ऐसे में इस परीक्षा की तैयारियों को देखते हुए आठ घंटे के लिए घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया है. रविवार को होने वाली इस परीक्षा में कुल 7,34,080 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.;
असम में ग्रेड III के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा रविवार से जारी हैं. ऐसे में इस परीक्षा की तैयारियों को देखते हुए आठ घंटे के लिए घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया है. रविवार को होने वाली इस परीक्षा में कुल 7,34,080 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
सितंबर महीने में यह दूसरी बार है जब मोबाइल इंटरनेट सर्विस को बैन किया गया है. यह बैन को ग्रेड III की लिखित परीक्षा में उचित व्यवस्था कायम रखने के लिए लगाया गया है.
शाम तक रहेगा बैन
मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल इंटरनेट/मोबाइल डेटा/मोबाइल वाई-फाई कनेक्टिविटी पर लगा यह निलंबन कुछ रविवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 30 मिनट तक लगे रहने वाला है. वहीं इंटरनेट बैन करने के साथ-साथ SLRC द्वारा प्रेस रिलीज में कहा गया कि ट्रांसपेरंट तरीके से परीक्षा को आयोजित करवाने के लिए इस असुविधा को सहन करने का अनुरोध किया गया है.
दो पाली में हो रही परीक्षा
दूसरे चरण में होने वाली यह परीक्षा दो पीलियों में आयोजित होंगी. पहली शिफ्ट की अगर बात करें तो उसका समय सुबह 9 बजे से होगा. वहीं दूसरा चरण दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट में होने वाला है. इससे पहले भी पहले चरण में 3 घंटों के लिए लिखित परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था.
क्यों लगाया गया बैन?
परीक्षा को लगे कुछ समय के लिए बैन की अगर बात करें तो बता दें कि दावा किया गया कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल कर नकली पेपर बेचने की भी कोशिश की जा सकती है. ऐसी चीजों से बचने के लिए और निष्पक्षता से परीक्षा करवाने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर कुछ समय के लिए बैन लगाया गया है.
परीक्षा के दौरान न भूलें ये सामान
उम्मीदवारों के लिए एग्जामिनेशन हॉल जाने के दौरान कुछ चीजों दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, एडमिट कार्ड का ले जाना आवश्यक होगा. इसके बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा.