ये तो 'Amul Baby' है... हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई पर कसा तंज, कहा - BTC चुनाव हारेगी कांग्रेस
CM Sarma On Gaurav Gogoi: हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमने पहले ही गोगोई को BTC चुनाव में हमें चुनौती दी है. 25 सितंबर को परिणाम सामने आएंगे और देख लेना कांग्रेस को जीरो सीटें मिलेंगी. सरमा ने कहा, अगर सब कुछ सौंप दिया जाए, तो आप अमूल बेबी (गौरव गोगोई) ही रहेंगे.;
CM Sarma On Gaurav Gogoi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोगोई पर कुछ ऐसा कहा, जिस पर घमासान मचा हुआ है. सीएम बिस्वा ने बुधवार (17 सितंबर) को कहा कि गौरव गोगोई 'अमूल बेबी' हैं. साथ ही उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल उठाए.
बोंगाईगांव में मुख्यमंत्री सरमा एक महिला कल्याण योजना का उद्घाटन करने पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा, गौरव गोगोई एक अमूल बेबी हैं. वह हमारे साथ तुलना कैसे कर सकते हैं? अब उनके बयान पर भाजपा और कांग्रेस के बीच विवाद छिड़ गया है.
सीएम सरमा का बयान
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमने पहले ही गोगोई को BTC चुनाव में हमें चुनौती दी है. 25 सितंबर को परिणाम सामने आएंगे और देख लेना कांग्रेस को जीरो य सीटें मिलेंगी. सरमा ने आगे आरोप लगाया कि गोगोई के पाकिस्तान से संबंध हैं और उन्हें बिना ताकत के चुनौती देने के लिए मजाक उड़ाया. वह कहते हैं, पाकिस्तान से संबंध रखने वाला व्यक्ति मुझे चुनौती कैसे दे सकता है? क्या वह अब कुश्ती मैच की मांग करेगा?
गोगोई की बांग्लादेश यात्रा पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री कुछ समय पहले बांग्लादेश यात्रा पर गए थे. इस यात्रा पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे और आलोचना की थी. सीएम सरमा ने इस विवाद पर जवाब दिया कि हम वहां धाकेश्वरी मंदिर में पूजा करने जाते हैं. बांग्लादेश जाना कब से अपराध हो गया? क्या बांग्लादेश को इंदिरा गांधी ने स्वतंत्र नहीं कराया था? सरमा ने कहा, अगर सब कुछ सौंप दिया जाए, तो आप अमूल बेबी (गौरव गोगोई) ही रहेंगे. बिना ज्ञान के आप चीजों का अर्थ कभी नहीं समझ सकते.
AI वीडियो पर बवाल
असम का एआई वीडियो की वजह से बवाल मचा हुआ है. वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और गौरव गोगोई को पाकिस्तान के झंडे के आगे दिखाया गया है. इस कांग्रेस ने वीडियो में चुनाव आयोग को टैग किया और आपत्ति जताई. वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी भाजपा पर हमला बोला है. वीडियो को बीजेपी ने अपने अकाउंट से शेयर किया था. जिसके कैप्शन में लिखा था कि हम पैजान के इस सपने को सच नहीं होने दे सकते. भाजपा ने कहा, खतरा मुसलमानों को नहीं बल्कि अवैध प्रवासियों को है.