'अंधेरे की आड़ में हिंसा का सहारा ले रही...', असम में हुई हिंसा पर CM सरमा का कांग्रेस पर वार
असम के सामागुरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने वाले हैं. लेकिन उससे पहले ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. दोनों पक्षों की ओर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए कि यह हमला सामने वाले पक्ष की ओर से हुआ. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. इस बीच असम CM ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अंधेरे की आड़ में हिंसा का सहारा ले रही है.;
असम के सामागुरी विधानसभा क्षेत्र जहां 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. वहां हिंसा की जानकारी सामने आई. इस हिंसा पर पक्ष और विपक्ष की ओर से गोलियां चलाकर एक दूसरे के दल को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया. इस दौरान कई पत्रकारों के साथ कांग्रेस समर्थकों ने मारपीट की. BJP और कांग्रेस दोनों की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं.
वहीं अब इस हिंसा मामले पर असम CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. CM सरमा ने कहा कि कांग्रेस अंधेरे की आड़ में हिंसा का सहारा ले रही है. लेकिन लोकतांत्रिक प्रक्रिया में तोड़फोड़ करके और उसे कमजोर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
दोनों ओर से चली ताबड़तोड़ गोलियां
इस हिंसा मामले पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें सूचना मिली कि सामागुरी के मारी पुथीखैती गांव में गोलीबारी हुई. इस घटना पर BJP कार्यकर्ता ने आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने बीजेपी विधायक के वाहन जीतू गोस्वामी को निशाना बनाने की कोशिश की और उनके वाहन पर जमकर गोलियां बरसाई. मिली जानकारी के अनुसार जिस कार पर हमला हुआ उस कार में विधायक गोस्वामी और उनके साथ नेता सुरेश बोरा भी मौजूद थे. हालांकि पुलिस का कहना है कि गोलीबारी के दौरान दोनों नेता किसी तरह सुरक्षित वहां से बच निकले.
कांग्रेस ने लगाया आरोप
अब इस हिंसा मामले पर दोनों ओर से जमकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो चुके हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस का कहना है उनकी पार्टी के पूर्व आंचलिक पंचायत सदस्य इस्माइल हुसैन के बेटे इमाम उद्दीन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोली मार दी गई, जिससे उनके पैर में चोट लग गई. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कहा यह मामला यहीं नहीं थमा. कई स्थानों पर पक्ष और विपक्षी दलों के समर्थकों के बीच झड़प हुई. जिसमें 6 वाहनों के साथ तोड़फोड़ हुई.
कैमरे के सामने लेते हैं संविधान का सहारा
वहीं सोशल मीडिया एक्स पर सीएम सरमा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "मैं समागुरी में माननीय विधायक श्री जीतू गोस्वामी पर कांग्रेस समर्थकों द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है जो अकसर कैमरे के सामने संविधान को गर्व से रखती है, और संविधान का सहारा लेती है. हमारे कार्यकर्ताओं को डराने के लिए अंधेरे की आड़ में हिंसा कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस उपचुनाव में इतनी नीचे गिर गई है. यह डर है. डर हार का यह वोट बैंक को बनाए रखने की हताशा है. लेकिन न्याय दिया जाएगा इसके लिए हम किसी को भी हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने या कमजोर करने की इजाजत नहीं देंगे.