आखिर ऐसा क्या था मुरमुरे और क्रीम में? जिसे खाकर असम में 200 लोग हुए बीमार
Assam News: असम में एक शोक समारोह में विषाक्तता नाश्ते के कारण 200 लोग बीमार हो गए, जिनमें से 53 को स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में ले जाया गया तथा 2 को एटवांस ट्रिटमेंट के लिए भर्ती कराया गया. विधायक विश्वजीत फुकन ने कहा, 'हमने समारोह में आए सभी लोगों के घरों में मेडिकल टीमें भी भेजी हैं. टीम स्वास्थ्य स्थितियों पर बारीकी से नज़र रख रही है.';
Assam News: असम के गोलाघाट जिले में एक शोक समारोह में नाश्ते में दिए गए मुरमुरे और क्रीम खाकर 200 लोग बीमार पड़ गए. बताया जा रहा है कि ये घटना फूड पॉइजनिंग के कारण हुई. यह घटना सरूपथार क्षेत्र के उरियमघाट के पासघोरिया गांव में प्रदीप गोगोई की मां के लिए आयोजित एक शोक समारोह के दौरान हुई.
अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मेहमानों को पारंपरिक 'जलपान' मुरमुरे और क्रीम वाला नाश्ता परोसा गया था. कुछ देर बाद नाश्ता खाने वाले लोगों को पेट दर्द, सिर दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. अधिकारी ने बताया, 'कुल 53 लोगों को तत्काल सरूपथार कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उरियमघाट के सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.'
बीमार लोगों का इलाज जारी
मिली जानकारी के मुताबिक, दो लोगों को उन्नत उपचार के लिए जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी 150 लोग जिनमें मामूली लक्षण दिखे, वे अपने-अपने घर चले गए, जहां उनकी स्थिति पर नजर रखी जाएगी. अधिकारी ने बताया, 'पीड़ितों की हालत स्थिर बताई गई है और कई को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.'
घटना के बाद सरूपथार क्षेत्र के भाजपा विधायक विश्वजीत फुकन ने अस्पताल का दौरा किया और लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा, 'जिला प्रशासन ने मुझे बताया कि खाद्य निरीक्षक गांव का दौरा करेंगे और फूड पॉइजनिंग के कारणों की जांच करेंगे.' गांव में एक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है, ताकि ग्रामीणों की स्थिति की जांच की जा सके.
विधायक विश्वजीत फुकन ने कहा, 'हमने समारोह में आए सभी लोगों के घरों में मेडिकल टीमें भी भेजी हैं. टीम स्वास्थ्य स्थितियों पर बारीकी से नज़र रख रही है. किसी भी व्यक्ति में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं.'