ASOM LIVE 24 की नई उड़ान: असम की आवाज़ अब सैटेलाइट चैनल पर, जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि के साथ भव्य लॉन्च

नवरात्रि के शुभ अवसर पर गुवाहाटी से 'ASOM LIVE 24' का सैटेलाइट चैनल के रूप में भव्य लॉन्च किया गया. उद्घाटन पंडित डॉ. रजत मिश्रा ने किया और CMD नृपेन दास ने इसे असम की आवाज़ बताया. छह साल पहले डिजिटल मंच से शुरू हुआ चैनल अब दर्शकों के विश्वास के चलते सैटेलाइट तक पहुंचा. कार्यक्रम में असम के दिवंगत गायक जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी याद में एक मिनट का मौन रखा गया.;

Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 22 Sept 2025 6:40 PM IST

नवरात्रि के पावन अवसर पर असम में एक नई पहचान गढ़ी गई है. बेबाक और निर्भीक पत्रकारिता की छह वर्षों की लंबी यात्रा के बाद ‘ASOM LIVE 24’ अब सैटेलाइट चैनल के रूप में लॉन्च हो गया है. गुवाहाटी से अपनी शुरुआत करने वाला यह चैनल पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध था और अब दर्शकों के अपार विश्वास ने इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की दिशा में प्रेरित किया है.

इस खास मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन पंडित डॉ. रजत मिश्रा ने मंगलिक मंत्रोच्चारण के बीच किया. वहीं, CMD नृपेन दास की उपस्थिति ने समारोह को और भव्य बना दिया. उन्होंने दर्शकों का आभार जताते हुए कहा कि “ASOM LIVE 24 सिर्फ एक चैनल नहीं बल्कि असम की आवाज है. हमारा संकल्प है कि हम असम की संस्कृति, समाज और संघर्षों को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाएंगे.”

6 साल पहले हुई थी सफर की शुरुआत

ASOM LIVE 24 की शुरुआत SUREKA PUBLICATION के बैनर तले छह साल पहले हुई थी. डिजिटल युग में जब दर्शकों को सच्चाई और निष्पक्षता की तलाश थी, तभी इस चैनल ने अपनी ईमानदार रिपोर्टिंग से जगह बनाई. राजनीति हो या समाज, कला हो या असम की परंपरा - हर मुद्दे पर इस चैनल ने अपनी अलग छाप छोड़ी.

जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि

हालांकि चैनल का औपचारिक लॉन्च 19 सितंबर 2025 को होना तय था, लेकिन असम के महान गायक और हार्टथ्रोब जुबिन गर्ग के असमय निधन ने पूरे राज्य को शोक में डाल दिया. सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे ने न केवल संगीत जगत बल्कि पूरे असम को हिला दिया. इस कारण निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. आज जब चैनल ने औपचारिक उड़ान भरी, तो सबसे पहले जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया.

समाज का आइना बनेगा ASOM LIVE 24

पंडित डॉ. रजत मिश्रा ने चैनल की लगातार सफलता और प्रगति की कामना करते हुए कहा कि “जिस तरह ब्रह्मपुत्र सदियों से असम की जीवनरेखा रही है, उसी तरह यह चैनल भी समाज में सच्चाई और सकारात्मक ऊर्जा की धारा प्रवाहित करेगा.” इस अवसर पर मौजूद दर्शकों और समर्थकों ने इस ऐतिहासिक क्षण का स्वागत तालियों और उत्साह से किया.

ASOM LIVE 24 का यह नया अध्याय असम की आवाज को न केवल भारत बल्कि दुनिया तक पहुंचाने का प्रयास है. डिजिटल से सैटेलाइट तक का यह सफर मीडिया जगत में पारदर्शिता, साहस और निरंतरता का प्रतीक है. नवरात्रि के इस पावन पर्व पर यह लॉन्च पूरे असम और देश के लिए गर्व का क्षण है.

Full View

Similar News