किस अमेरिकी Porn स्टार के साथ 'असम की सुंदरी' अर्चिता की तस्वीर हो गई Viral? जानें 'Dame Un Grrr' कनेक्शन

असम की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन, जिन्हें 'बेबीडॉल आर्ची' के नाम से जाना जाता है, अपनी बोल्ड रील "Dame Un Grrr" और अमेरिकी पॉर्न स्टार Kendra Lust के साथ वायरल हुई तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं. यह तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी पहचान और करियर को लेकर अटकलें तेज़ हो गईं.;

( Image Source:  Bebydoll_archi- Instra )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 8 July 2025 10:50 AM IST

Archita Phukan Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नाम ज़बरदस्त तरीक़े से ट्रेंड कर रहा है. Babydoll Archi. असम की बताई जा रही यह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपनी बोल्ड स्टाइल, साड़ी ट्रांसफॉर्मेशन रील और एक अमेरिकन एडल्ट स्टार के साथ फोटो को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 7.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी एक खास रील 'Dame Un Grrr' ने उन्हें वायरल बना दिया है.

सोशल मीडिया में जिस एडल्ट स्टार को लेकर काफी चर्चा की जा रही है उसका नाम Kendra Lust है जो कि अमेरिकी पोर्न स्टार है. जिसके साथ में तस्वीर वायरल होने पर सोशल मीडिया में तरह- तरह का दावा किया जा रहा है. हालांकि इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है लेकिन आइए इस खबर को लेकर आपके मन के सभी सवालों के जवाब जानते हैं... अब सवाल ये उठ रहा है, क्या बेबीडॉल आर्ची असली हैं या सिर्फ एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जनित कैरेक्टर? सोशल मीडिया पर इस पर खूब बहस छिड़ी हुई है.

'Dame Un Grrr' से बजी वायरलिटी की घंटी

बेबीडॉल आर्ची की 'Dame Un Grrr' रील में उन्हें एक ट्रेडिशनल साड़ी में ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन करते हुए देखा गया, जो Kate Linn के एक कैची गाने पर आधारित है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यहीं से उनके नाम की सर्च ट्रेंडिंग में उछाल देखने को मिली.

Kendra Lust के साथ फोटो ने बढ़ाई सनसनी

एक और बड़ा कारण जो आर्चिता फुकन को वायरल बना गया, वह था उनका एक फोटो जो अमेरिकन एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ पोस्ट किया गया। इस फोटो के बाद कयास लगने लगे कि शायद उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा है। हालाँकि, इस पर आर्चिता ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, बल्कि एक क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा कि Lately, I've seen my name making its rounds - headlines, whispers and a lot of speculation... Some stories are best told in chapters - not captions.'

 

क्या AI की उपज हैं 'Babydoll Archi'?

इंटरनेट पर कुछ यूज़र्स का दावा है कि Babydoll Archi असल में कोई इंसान नहीं, बल्कि AI द्वारा बनाई गई एक डिजिटल कैरेक्टर हैं. एक Reddit यूज़र ने कमेंट किया कि Bruh she's just an AI generated made up character. AI टेक्नोलॉजी में दिन-प्रतिदिन हो रही तरक्की को देखते हुए ऐसे शक अब आम होते जा रहे हैं, खासकर जब कोई चेहरा इतनी तेजी से इंटरनेट पर पॉपुलर हो.

Similar News