हर जुबां पर एक ही नाम Archita Phukan! सोशल में Assam Vs America का मचा हल्ला, तो Beby Doll ने शेयर कर दी ये फोटो

असम की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन एक बार फिर चर्चा में हैं, जब उन्होंने अमेरिकी पॉर्न स्टार केंड्रा लस्ट के साथ एक नई बोल्ड तस्वीर शेयर की. इंटरनेट पर इसे लेकर ‘Assam vs America’ का ट्रेंड शुरू हो गया है. अर्चिता ने पहले अपने अतीत में वेश्यावृत्ति में फंसे होने और ₹25 लाख में आज़ादी खरीदने की बात कही थी. अब उनके पॉर्न इंडस्ट्री में डेब्यू के कयास लगाए जा रहे हैं.;

( Image Source:  @Bebydoll_archi- Instagram )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 9 July 2025 8:29 AM IST

इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ़ सिर्फ़ एक नाम गूंज रहा है- Archita Phukan, असम की यह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं, और वजह है उनका अमेरिकन पॉर्न स्टार Kendra Lust के साथ वायरल हो चुका बोल्ड फोटोशूट. ताजा विवाद ने भारत और अमेरिका की डिजिटल दुनिया में सीधा टकराव खड़ा कर दिया है! जिसे नेटिज़न्स ने मज़ाकिया अंदाज़ में ‘Assam Vs America’ करार दे दिया है.एक और नई तस्वीर सामने आते ही हल्ला और तेज़ हो गया है.

Archita ने अपने इंस्टाग्राम पर Kendra Lust के साथ एक नई बोल्ड फोटो शेयर की है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कोई Archita को ‘बेहद बोल्ड और बिंदास’ बता रहा है, तो कोई इस तस्वीर को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बता रहा है. लेकिन सब एक बात मान रहे हैं. Archita इस वक्त इंटरनेट की सबसे चर्चित शख्सियत बन चुकी हैं. इसके साथ ही गूगल ट्रेड में एक नंबर पर है.

कौन हैं Archita Phukan?

Archita Phukan, जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग Babydoll Archi के नाम से जानते हैं, असम से ताल्लुक रखती हैं और NSFW (Not Safe For Work) कंटेंट के लिए जानी जाती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अप्रैल 2024 में Kendra Lust के साथ पहली बार तस्वीर साझा की थी और तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि वह पॉर्न इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती हैं.

उनके पुराने पोस्ट से यह भी सामने आया कि Archita का अतीत काफी दर्दनाक रहा है. उन्होंने खुद खुलासा किया था कि वे एक वक्त भारत में वेश्यावृत्ति के अंधेरे दलदल में फंसी हुई थीं, जहाँ से निकलने के लिए उन्हें ₹25 लाख की कीमत चुकानी पड़ी थी. Archita ने GB रोड (दिल्ली का रेड लाइट एरिया) को अपनी लोकेशन भी बताया था, जिससे उनके दावे को गंभीरता से लिया गया.

Kendra Lust के साथ संभावित 'ब्लू फिल्म' प्रोजेक्ट?

Archita ने पिछले हफ्ते एक इंस्टा स्टोरी में इशारा किया कि Kendra Lust उनकी "पोर्न इंडस्ट्री में एंट्री की गाइड" बन रही हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ एक कोलैब नहीं, बल्कि "जीवन की नई शुरुआत" है. हालांकि अभी तक किसी फिल्म का औपचारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन लगातार हो रही तस्वीरें और दोनों के बीच सोशल मीडिया इंटरैक्शन इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि कोई बड़ा प्रोजेक्ट जरूर आ रहा है.

हाल ही में सोशल मीडिया में इतनी चर्चा के बाद अर्चिता ने एक और तस्वीर शेयर की है जो कि काफी बोल्ड मानी जा रही है. आज जो तस्वीर अर्चिता ने शेयर की है उसमें टू स्लिट लिखा है जो कि खूब वायरल हो रहा है और तीन स्टोरी भी लगाई है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक एक तरफ अर्चिता की फोटो एक तरफ Kendra Lust की तस्वीर शेयर कर कह रहा है अमेरिका क्या कहता था आज हम कहते हैं क्या है बे. 


सोशल मीडिया पर इस तरह कई सारी वीडियो ने इन दिनों खूब ट्रेंड पर है और काफी वायरल हो रही है एक के बाद एक यूजर्स तरह- तरह का दावा किए जा रहे हैं, हालांकि इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है वायरल वीडियो के आधार पर

Similar News