असम जैसा विकास चाह रहा था वैसा हो रहा... विपक्ष पर भी जमकर बरसे अमित शाह, पढ़िए बड़ी बातें
Amit Shah Visit Assam: गृह मंत्री अमित शाह आज असम के दो दिवसीय दौरे पर गए. उन्होंने गुवाहाटी के राजभवन परिसर में निर्मित नए ब्रह्मपुत्र विंग का उद्घाटन किया. भारत के उत्तर-पूर्व क्षेत्र में पहली राष्ट्रीय साइबर फॉरेंसिक लैब का ई-उद्घाटन किया गया.;
Amit Shah Visit Assam: अगले साल असम विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसकी तैयारी भाजपा ने अभी से शुरू कर दी है. राज्य से अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है. अब शु्क्रवार 27 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम दौरे पर पहुंचे. उन्होंने गुवाहाटी में राजभवन के नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र विंग का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.
आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल तथा पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई जैसे गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे. शाह ने कहा कि भाजपा सरकार असम के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है.
गृह मंत्री का संबोधन
- अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि अनेक प्रकार के उतार-चढ़ाव हिंसक संघर्ष को झेलते हुए आज उत्तर पूर्व शांति विकास और संपूर्ण विकास की दिशा में अब आगे बढ़ रहा है.
- इसी प्रकार से ये राजभवन भी जैसे ये एक जमाने में यहां के राज्यपाल मेघालय विराजते थे और ये इनका कैंप ऑफिस हुआ करता था.
- आज मैं असम के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि जैसा असम बनने जा रहा है उसके अनुरूप राज्यपाल निवास का आज लोकार्पण हो रहा है.
- उन्होंने बताया कि असम में चार साल पहले लागू इस खास कानून को हटाने की दिशा में कदम उठाया गया है, जिससे शांति की स्थिति सुधरी है.
- गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला और कहा, राहुल गर्त में जाने की रणनीति कर रहे हैं. ऐसी भाषा जनादेश को हासिल कर पाएगी.
- केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी पर कहा, इन लोगों ने दोनों को गाली दी. कांग्रेस के इस रुख से जनता हैरान है.
- राहुल गांधी को थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए. शाह ने कांग्रेस के कई विवादित बयान को लेकर तंज कसा है.
चुनाव को लेकर बैठक
अमित शाह ने गुवाहाटी में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें आगामी 2026 विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने हेतु पार्टी की सक्रिय शुरुआत मानी जा रही है. बैठक में जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई कि कैसे लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए.