सपने देख रहा था तभी... असम में जोरदार भूकंप से कांपी धरती, घर छोड़कर भागे लोग

असम के मोरीगांव में तड़के 2:25 AM पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार तक महसूस किए गए. आधी रात के बाद आए झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए. गुवाहाटी, नगांव और तेजपुर में असर ज्यादा दिखा, हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 27 Feb 2025 7:36 AM IST

असम के मोरीगांव में आए 5.3 तीव्रता के भूकंप ने पूरे पूर्वोत्तर भारत को हिलाकर रख दिया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मोरीगांव था, लेकिन इसके झटके असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार तक महसूस किए गए. आधी रात के बाद आए इन झटकों ने लोगों को घबराकर घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया.

असम में भूकंप का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला, जहां गुवाहाटी, नगांव और तेजपुर समेत कई जिलों में लोगों ने तेज झटके महसूस किए. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बताया कि झटके इतने जोरदार थे कि उनकी नींद खुल गई और पंखे, खिड़कियां तेज़ी से हिलने लगीं. हालांकि, राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन आधी रात को आए इस भूकंप ने लोगों में डर का माहौल बना दिया.

NCS के आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र असम के मोरीगांव में था और यह जमीन की सतह से 16 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. पूर्वोत्तर भारत भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील ज़ोन 5 में आता है, जहां अक्सर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप महसूस किए जाते हैं.

Full View

Similar News