असम की वायरल गर्ल Archita Phukan के 5 Viral Video जिसने इंटरनेट पर लगाई आग; देखने वाले शर्म से हो रहे लाल

असम की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन उर्फ Babydoll Archi अपने बोल्ड वीडियोज़ को लेकर इंटरनेट पर सनसनी बनी हुई हैं. उनके पांच रील्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इन वीडियोज़ में उनका हुस्न और कॉन्फिडेंस देखने लायक है. लोग उनके लुक्स पर फिदा हैं, तो कई शर्म से नजरें फेर रहे हैं.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 20 July 2025 9:08 PM IST

असम की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चिता फुकन एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं. इंस्टाग्राम पर ‘Babydoll Archi’ नाम से मशहूर अर्चिता की एक रील तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर गूगल पर "Archita Phukan Viral Video Original" सर्च ट्रेंड करने लगा है. उनके बोल्ड कंटेंट और हॉट लुक्स ने उन्हें रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है.

अर्चिता Amira Ishtara (@babydoll_archi) की वायरल वीडियो में उन्हें मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप में सड़क पर चलते हुए दिखाया गया है. उन्होंने इसे ‘स्ट्रीट स्टाइल’ बताया और कैप्शन में लिखा था, “मिनी स्कर्ट ऑन इंडियन रोड्स, लोग क्या कहेंगे?” उनका आत्मविश्वास और अंदाज लोगों को खासा पसंद आ रहा है.

शॉर्ट ड्रेस में दिया दमदार मैसेज

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में एक और वीडियो में अर्चिता ने पीछे खड़े एक गार्ड की नजरों को दिखाते हुए लिखा, “Wearing a short dress doesn’t mean I’m on sale.” यह वीडियो भी वायरल हो गया और यूजर्स ने अर्चिता के बोल्ड स्टैंड की सराहना की.

ब्राउन ड्रेस में दिखीं दिलकश अदाएं

Babydoll Archi की एक और रील में उन्हें लाइट ऑलिव कलर की ड्रेस में अपनी अदाओं का जादू बिखेरते हुए देखा गया. इस रील के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “Felt Cute.. might delete later” इस अंदाज में उन्होंने सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स जोड़ लिए हैं.

फिटनेस फ्लॉन्ट करती डेनिम स्कर्ट रील

अर्चिता ने एक और वीडियो में डेनिम मिनी स्कर्ट और ब्लैक टॉप पहनकर अपनी फिटनेस फ्लॉन्ट की. यह वीडियो भी वायरल हुआ और फैंस ने जमकर कमेंट्स और लाइक्स बरसाए. Babydoll Archi अपने फिगर और फैशन स्टाइल से हर वीडियो में कुछ नया पेश कर रही हैं.

इंडो-वेस्टर्न लुक में बिखेरा जलवा

इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक में अर्चिता का एक और वीडियो लोगों को बेहद पसंद आया. इसमें उन्होंने ब्राउन ड्रेस के साथ देसी और वेस्टर्न लुक का खूबसूरत कॉम्बिनेशन पेश किया. उनकी इस अदा ने यूजर्स को इंप्रेस कर दिया. सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे इन वीडियोज ने अर्चिता फुकन को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है.

Similar News