लगातार दूसरी फिफ्टी, दीप्ति शर्मा का तोड़ा रिकॉर्ड... WPL 2025 में GG की पहली जीत में चमकीं कप्तान गार्डनर

WPL 2025 के तीसरे मैच में GG ने UPW को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. यूपी की तरफ से रखे गए 114 रनों के लक्ष्य को गुजरात ने 18 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान एश्ले गार्डनर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. इस समय पर्पल और ऑरेंज, दोनों कैप गार्डनर के ही पास है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 17 Feb 2025 4:57 PM IST

WPL 2025 GG Vs  UPW Match Ashleigh Gardner: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में गुजरात जाएंट्स (GG) ने यूपी वारियर्स (UPW) को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. गुजरात की तरफ से कप्तान एश्ले गार्डनर ने फिफ्टी लगाने के साथ ही दो विकेट भी चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. गुजरात की पिछले चार मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पहली जीत है.

बता दें कि UPW ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे, जिसे GG ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इससे पहले, WPL के उद्घाटन मैच में GG को RCB के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में गार्डनर ने 37 गेंदों पर 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 79 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसके अलावा, उन्होंने 3 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट भी चटकाए. 

गार्डनर ने तोड़ा दीप्ति शर्मा का रिकॉर्ड

गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने इस मैच में 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट चटकाने के साथ ही WPL में लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया. उन्होंने 32 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए. उन्होंने सबसे ज्यादा बार 50 रन और दो विकेट चटकाने के मामले में दीप्ति शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर पहले नंबर पर आ गई हैं.

गार्डनर ने तीसरी बार 50 रन बनाने के साथ ही 2 विकेट लेने का कारनामा किया है, जबकि दीप्ति शर्मा ने दो बार ऐसा किया है. वहीं, हेली मैथ्यूज और एलीस कैप्सी ने 1-1 बार यह कारनामा किया है. 

गार्डनर के नाम पर पर्पल और ऑरेज

गार्डनर के नाम पर इस समय पर्पल और ऑरेंज कैप दोनों हैं. गार्डनर ने दो मैचों में 131 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए हैं.   

गार्डनर ने एक सीजन में लगाए सबसे ज्यादा छक्के

गार्डनर ने WPL के इस सीजन में 2 मैचों में 11 छक्के लगा चुकी हैं. वहीं, 2024 में उन्होंने 8 पारियों में 5 और 2024 में 8 पारियों में 3 छक्के लगाए थे. इस तरह सिर्फ 2 मैचों में गार्डनर ने अपने पिछले सीजन में बनाए गए रनों को पीछे छोड़ दिया. 2024 में उन्होंने 8 पारियों में महज 120 रन बनाए थे.

GG के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाली खिलाड़ी बनीं गार्डनर

गार्डनर GG के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई हैं. उन्होंने और बेथ मूनी ने गुजरात के लिए 4 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि वोल्वार्ट ने 3 और हेमलता ने 2 फिफ्टी लगाई हैं.

Similar News