पर्थ में कौन संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, BCCI ने नहीं ICC ने किया कंफर्म
भारतीय टीम के प्रशंसक अब जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम की रणनीतियों और प्रदर्शन पर नजरें गड़ाए हुए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वह इस चुनौती को कैसे संभालते हैं और क्या भारत सीरीज की शुरुआत जीत के साथ कर पाता है.;
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज खासा रोमांचक होने वाला है. हालांकि, इस सीरीज के पहले टेस्ट से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कन्फर्म किया है कि भारतीय टीम की कप्तानी पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह करेंगे. रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
आईसीसी ने इस बात का खुलासा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से पहले कर दिया है. ट्रॉफी अनावरण के दौरान जारी की गई तस्वीरों में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस नजर आ रहे हैं, वहीं भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह मौजूद थे.
रोहित शर्मा क्यों नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट?
रोहित शर्मा इस सीरीज के सभी पांच मैचों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया गया है. हालांकि, अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण रोहित फिलहाल मुंबई में हैं और पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में हिस्सा लेंगे.
बुमराह का कप्तानी अनुभव
जसप्रीत बुमराह इससे पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई की थी, जब रोहित शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण बाहर थे. हालांकि, उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा, बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए भारत को दो मैचों में जीत दिलाई थी.
ट्रॉफी अनावरण ने दी स्थिति साफ
आईसीसी द्वारा अनावरण की गई तस्वीर ने इस बात को स्पष्ट कर दिया कि रोहित पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं. तस्वीर में जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ देखा गया. इसके साथ ही, आईसीसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "अब इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के शुरू होने में एक दिन से भी कम समय बाकी है. आप किसे चीयर कर रहे हैं?"
पहला टेस्ट: तारीख और स्थान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. बुमराह के लिए यह एक बड़ी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि यह सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित मानी जाती है.