कौन हैं यशस्वी जायसवाल की 'फिरंगी' रूमर्ड गर्लफ्रेंड, फोटो देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
Yashasvi Jaiswal rumoured girlfriend: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल अपने बल्ले से कमाल दिखाने के लिए तैयार है. लेकिन उससे पहले उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के बारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है.;
Yashasvi Jaiswal foreign rumoured girlfriend: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल का नाम मैडी हैमिल्टन नामक एक कथित गर्लफ्रेंड के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि जायसवाल और हैमिल्टन में से किसी ने भी अपने रिश्ते की सार्वजनिक रूप से पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके साथ-साथ देखे जाने और सोशल मीडिया पर बातचीत ने अटकलों को हवा दी है.
ब्रिटेन की मूल निवासी मैडी हैमिल्टन को भारत के मैचों के दौरान स्टैंड से जायसवाल के लिए चीयर्स करते हुए देखा गया है. उल्लेखनीय रूप से, वह जनवरी में हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान मौजूद थीं.
कई मौकों पर यशस्वी को स्टैंड पर किया सपोर्ट
मैडी को कई बार यशस्वी के मैचों में चीयर करते देखा गया है, खासकर 2024 के आईपीएल सीजन में. वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में भी स्टैंड्स से यशस्वी को सपोर्ट करती नजर आई थीं. यशस्वी और मैडी के करीबी संबंधों की झलकियां सार्वजनिक रूप से भी देखी गई हैं, जैसे छुट्टियां बिताते हुए या पारिवारिक आयोजनों में शामिल होते हुए. दोनों के रिश्ते को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन यशस्वी ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
फोटो देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
यशस्वी का मैडी के भाई हेनरी से भी काफी अच्छा संबंध है, जिसका उदाहरण एक मजेदार प्रैंक वीडियो है, जिसे यशस्वी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. कहा जा रहा है कि यशस्वी और मैडी पिछले तीन सालों से डेट कर रहे हैं, हालांकि इस बारे में किसी ने भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
मैडी हैमिल्टन की खूबसूरती और उनकी सादगी ने सोशल मीडिया पर फैंस को भी प्रभावित किया है. कई लोग यशस्वी और मैडी के रिश्ते को लेकर उत्सुक हैं और दोनों को एक साथ देखकर खुश होते हैं.
रिपोर्ट बताती हैं कि भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी में हुए टेस्ट सीरीज भारतीय जर्सी पहने अंग्रेजी लड़कियों में से एक मैडी हैमिल्टन भी थीं. मैच में उनकी उपस्थिति और जायसवाल के प्रति उनके समर्थन ने उनके संभावित रिश्ते के बारे में अफवाहों को हवा दी.
बांग्लादेश के खिलाफ जायसवाल का चलेगा बल्ला?
यशस्वी जायसवाल 19 अगस्त से भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. उनके बल्ले से रनों की बौछार हो सकती है. कप्तान रोहित और कोच गौतम गंभीर के लिए ये चुनौती होगी कि रोहित किसके साथ ओपनिंग करेंगे शुभमन गिल या फिर यशस्वी जायसवाल के साथ.