कौन है पाकिस्तान वनडे और टी20 का नया कप्तान, जिसने ली बाबर की जगह
आने वाले मुकाबलों में यह देखना दिलचस्प होगा कि मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या वे अपने नेतृत्व कौशल से टीम को एक नई दिशा देने में सफल होंगे.;
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नेतृत्व में एक बड़ा बदलाव हुआ है. हाल ही में बाबर आजम ने पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह अब एक नए कप्तान को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे पर टीम का नेतृत्व करेंगे. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ये दौरा 4 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे.
मोहम्मद रिजवान को मिली वनडे और टी20 टीम की कमान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने लाहौर में मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान नए कप्तान का ऐलान किया. उन्होंने घोषणा की कि मोहम्मद रिजवान अब पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान होंगे. रिजवान के साथ, सलमान आगा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. रिजवान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से अपनी कप्तानी की शुरुआत करेंगे, जबकि टी20 टीम में वह ज़िम्बाब्वे दौरे पर शामिल नहीं होंगे, ऐसे में उस समय सलमान आगा को कप्तानी का जिम्मा मिल सकता है.
कप्तानी का अनुभव
मोहम्मद रिजवान के पास घरेलू क्रिकेट और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कप्तानी का अच्छा अनुभव है. PSL में उन्होंने अपने नेतृत्व में टीम को खिताब भी जिताया है. हालांकि, राष्ट्रीय व्हाइट बॉल टीम के कप्तान के रूप में यह उनका पहला अवसर है. इससे पहले वे 2020-21 में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं, जहां पाकिस्तान ने 2 टेस्ट मैच खेले, हालांकि दोनों में हार का सामना करना पड़ा था.
बाबर आजम के इस्तीफे के बाद टीम में बदलाव
बाबर आजम ने दो बार पाकिस्तान के कप्तान पद से इस्तीफा दिया है, और उनके इस फैसले के बाद पीसीबी ने यह निर्णय लिया है. इस बदलाव के साथ, पाकिस्तान टीम के प्रशंसक रिजवान की कप्तानी में टीम से नए उत्साह और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.