Instagram पर लौटे विराट कोहली, एक्टिव हुआ सोशल मीडिया एकाउंट; फैंस को मिला सुकून
Virat Kohli Instagram account missing: क्रिकेट के मैदान पर भले ही विराट कोहली इस वक्त क्रीज पर न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी गैरमौजूदगी ने करोड़ों फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं. 30 जनवरी की सुबह जब फैंस ने इंस्टाग्राम खोला, तो विराट कोहली का वेरिफाइड अकाउंट अचानक गाायब हो गया था लेकिन अब फिर से विराट कोहली का अकाउंड एक्टिव हो चुका है जिसके बाद फैंस को सुकून मिला है.;
Virat Kohli Instagram
(Image Source: @Luck_7773-X )Virat Kohli Instagram account missing: क्रिकेट के मैदान पर भले ही विराट कोहली इस वक्त क्रीज पर न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी गैरमौजूदगी ने करोड़ों फैंस की धड़कनें तेज कर दी हैं. 30 जनवरी की सुबह जब फैंस ने इंस्टाग्राम खोला, तो विराट कोहली का वेरिफाइड अकाउंट अचानक गाायब हो गया था लेकिन अब फिर से विराट कोहली का अकाउंड एक्टिव हो चुका है जिसके बाद फैंस को सुकून मिला है.
विराट कोहली के अकाउंट गायब होने के बाद 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाले इस अकाउंट के सर्च में आते ही लोगों को सिर्फ एक ही मैसेज दिखा- 'Profile isn’t available.' एक प्रकार से मानों सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है. यह वही इंस्टाग्राम अकाउंट है, जहां कोहली क्रिकेट अपडेट्स, पर्सनल मोमेंट्स और ब्रांड कोलैबोरेशन शेयर करते रहे हैं. लेकिन शुक्रवार सुबह से यह अकाउंट न तो सर्च में दिखा और न ही प्रोफाइल ओपन हुई. हैरानी की बात यह रही कि इस पर न विराट कोहली, न उनकी टीम और न ही इंस्टाग्राम की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया.
भाई विकास कोहली का अकाउंट भी हुआ गायब
रहस्य तब और गहरा गया जब पता चला कि विराट कोहली के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी उसी समय से सर्च में नहीं दिख रहा है. दोनों प्रोफाइल पर एक जैसा मैसेज दिखने से फैंस के बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया-क्या यह जानबूझकर लिया गया फैसला है, कोई तकनीकी गड़बड़ी है या फिर कुछ और?
‘भाभी, भैया का अकाउंट कहां गया?’-अनुष्का शर्मा के कमेंट्स में हंगामा
सोशल मीडिया पर चिंता और मज़ाक दोनों साथ-साथ चलते दिखे. कई फैंस ने विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट्स पर कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूज़र ने लिखा- भाभी भैया का अकाउंट कहां गया? देखते ही देखते अनुष्का के कमेंट सेक्शन सवालों और गुहारों से भर गए.
मीम्स की बाढ़, ‘Missing Penguin’ ट्रेंड से जोड़ा गया मामला
जैसे ही सस्पेंस बढ़ा, वैसे ही मीम्स ने सोशल मीडिया पर कब्ज़ा कर लिया. यूज़र्स ने विराट कोहली के गायब इंस्टाग्राम अकाउंट को हाल ही में वायरल हुए “missing penguin” ट्रेंड से जोड़ दिया. कई पोस्ट्स में लिखा गया कि 2026 रहस्यमयी गायब होने का साल बनता जा रहा है-एक तरफ पेंगुइन और दूसरी तरफ विराट कोहली, दोनों “बिना बताए इंटरनेट से चले गए.”
रोहित शर्मा के ‘Big Announcement’ ने बढ़ाया सस्पेंस
इस पूरे मामले को और हवा मिली भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की एक इंस्टाग्राम स्टोरी से. एक दिन पहले ही रोहित ने एक क्रिप्टिक मैसेज पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने “big announcement” का संकेत दिया था. उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह टीम अपडेट है, कोई निजी खबर या फिर ब्रांड से जुड़ा प्रमोशनल पोस्ट. इसके बाद फैंस ने विराट के इंस्टाग्राम गायब होने को इसी से जोड़कर देखना शुरू कर दिया.
X पर एक्टिव हैं विराट, प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पर असर नहीं
हालांकि विराट कोहली पूरी तरह डिजिटल दुनिया से गायब नहीं हुए हैं. उनका X (Twitter) अकाउंट पूरी तरह एक्टिव है और वहां किसी तरह की परेशानी नहीं दिखी है. इंस्टाग्राम की इस घटना का उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पर भी कोई असर नहीं पड़ा है. 37 वर्षीय कोहली हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद लंदन लौटे हैं और उनके IPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने की पूरी उम्मीद है, जहां टीम खिताब बचाने उतरेगी.
फॉर्म में लौटे विराट, मैदान पर रनों की बरसात
मैदान पर बात करें तो विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं. अक्टूबर में चार महीने के ब्रेक के बाद लौटने के बाद से उन्होंने वनडे में 9 मैचों में 616 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल हैं. इसी प्रदर्शन के दम पर वह कुछ समय के लिए ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 भी बने, हालांकि इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है.विराट कोहली और विकास कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट आखिर गए कहां? जब तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं आता, तब तक फैंस चिंता, उत्सुकता और मीम्स के सहारे इस रहस्य को जिंदा रखे हुए हैं.