इंग्लैंड को रौंदकर वेस्टइंडीज ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा, कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग के तूफान में उड़े अंग्रेज
इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का संतुलित प्रदर्शन इंग्लैंड के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ. जहां एक ओर गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा, वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजों ने सुनिश्चित किया कि यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया जाए.;
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन रोमांचक अंदाज में हुआ, जहां वेस्टइंडीज ने आखिरी मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेले गए इस निर्णायक मैच में कीसी कार्टी और ब्रैंडन किंग ने अपने बल्ले का जलवा बिखेरते हुए इंग्लैंड की टीम को पूरी तरह से पस्त कर दिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए, जिसे वेस्टइंडीज ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 42 गेंद शेष रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया.
किंग और कार्टी का दमदार शतक
इस निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. 264 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने कीसी कार्टी के साथ मिलकर 209 रनों की धमाकेदार साझेदारी की, जिसने इंग्लैंड के गेंदबाजों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. किंग ने 117 गेंदों पर 102 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कार्टी ने 114 गेंदों पर 128 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों की मजबूत साझेदारी ने वेस्टइंडीज को एकतरफा जीत दिलाई. ब्रैंडन किंग को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का कमाल, इंग्लैंड ने टेके घुटने
तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी और आखिरी मुकाबला सीरीज का नतीजा तय करने वाला था. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. उनके गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में ही इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया, और इंग्लैंड के शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 24 रन पर गिरा दिए. इसके बाद इंग्लैंड की आधी टीम 94 रनों पर पवेलियन लौट गई थी, लेकिन निचले क्रम के प्रयासों से टीम 263 रनों तक पहुंच पाई.
मैथ्यू फोर्ड और अल्जारी जोसेफ ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. फोर्ड ने 10 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि जोसेफ ने 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए. फोर्ड ने पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 8 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.