IND vs SA: कोहली ने ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर को किया इग्नोर! सोशल पर वायरल हुआ Video; यूजर बोले- हां सही किया...
टीम इंडिया ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया. वहीं मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली हेड कोच गौतम गंभीर को इग्नोर करते हुए दिखाई दिए. जिस पर यूजर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.;
India vs South Africa ODI Series: टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की. इस मैच में टीम इंडिया की जीत के असली हीरो रहे विराट कोहली. रांची वनडे में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए अपना 83वां इंटरनेशनल शतक भी जड़ा.
वहीं टीम इंडिया की रांची वनडे में जीत के बाद का एक वीडियो सोशल मडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो के मुताबिक जीत के बाद विराट कोहली ने हेड कोच गौतम गंभीर को इग्नोर कर दिया.
क्या विराट ने सच में गंभीर को किया इग्नोर?
टीम इंडिया ने रांची वनडे में मेहमान साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वैसे तो पहले वनडे मैच के दौरान विराट कोहली पूरा दिन सोशल मीडिया पर छाए रहे, वजह थी उनकी शानदार बल्लेबाजी और शतक, लेकिन इस बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसमें विराट कोहली जीत के बाद ड्रेसिंग रूम के अंदर घुसते हैं और गेट के पास खड़े हेड कोच गौतम गंभीर को बिना देखे वहां से निकल जाते हैं. हालांकि गंभीर बाद में कोहली की तरफ देखते हैं लेकिन विराट फोन चलाते हुए वहां से निकल जाते हैं.
इस वीडियो पर अब यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि 'कोहली को उससे बात करने का मन नहीं होगा, इसलिए फोन निकाल लिया, अपना पक्का यही बात है, मैं भी ऐसा ही करता हूं कुछ के साथ' दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा 'हां, सही किया...'
विराट कोहली ने खेली थी 135 रन की पारी
टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं. इससे पहले कोहली को एक महीने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलते हुए देखा गया था. ऐसे में फैंस को कोहली का क्रिकेट मैदान पर बेसब्री से इंतजार रहता है.
रांची वनडे में कोहली ने भी अपनी बल्लेबाजी से फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया. इस मैच में बल्लेबाज करते हुए विराट ने 120 गेंदों पर 132 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.