'रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे', विराट कोहली ने दिया जवाब; WPL और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर क्या कहा?
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल में आरसीबी के कप्तान रह चुके विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे वास्तव में नहीं पता कि मैं रिटायरमेंट के बाद क्या करूंगा, हाल ही में मैंने एक साथी खिलाड़ी से यही सवाल पूछा और मुझे भी यही जवाब मिला, कोहली ने इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया दौरा और WPL को लेकर भी कई सवालों के जवाब दिए.;
Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में शामिल होने के लिए शनिवार को बेंगलुरु पहुंचे. उन्होंने आरसीबी इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में अपने रिटायरमेंट से लेकर WPL तक, कई सवालों के जवाब दिए.
कोहली ने कहा कि हमने एक टीम के तौर पर दूसरों की तुलना में परिस्थितियों को बेहतर तरीके से अपनाया, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी जीती. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का जिक्र करते हुए कहा कि शायद वे अब ऑस्ट्रेलिया का दूसरा दौरा न कर पाएं, इसलिए जो कुछ भी हुआ, उससे वे संतुष्ट हैं.
'क्रिकेट का ओलंपिक का हिस्सा होना हमारे लिए एक बेहतरीन मौका'
विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेट का ओलंपिक (2028) का हिस्सा होना हमारे लिए एक बेहतरीन मौका है. पदक के साथ वापस आना टीम के लिए एक बड़ी बात होगी. उन्होंने महिला प्रीमियर लीग को लेकर कहा कि WPL आगे बढ़ने वाला है. अगर आप एक खेल राष्ट्र के तौर पर आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप केवल पुरुषों के खेल को ही प्राथमिकता नहीं दे सकते.
'मुझे वास्तव में नहीं पता कि मैं रिटायरमेंट के बाद क्या करूंगा'
कोहली ने कहा कि मुझे वास्तव में नहीं पता कि मैं रिटायरमेंट के बाद क्या करूंगा, हाल ही में मैंने एक साथी खिलाड़ी से यही सवाल पूछा और मुझे भी यही जवाब मिला. हां, लेकिन बहुत यात्रा करनी पड़ सकती है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली
बता दें कि कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 252 मैचों में 8004 रन दर्ज है. वे आरसीबी के कप्तान भी रह चुके हैं. इस सीजन आरसीबी का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स से है. कोलकाता ने 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया था.