IND vs SA: रांची वनडे की 'मिस्ट्री गर्ल' ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, कोहली के शतक पर ऐसे झूमी; सोशल पर Video Viral
रांची वनडे में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. वहीं कोहली के इस शतक पर स्टेडियम में मौजूद एक मिस्ट्री गर्ल के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब हर कोई इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में जानना चाहता है.;
India vs South Africa: रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराते हुए जोरदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पूरी तरह छा गए और शानदार 135 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. कोहली की यह यादगार पारी न सिर्फ मैच का रुख बदल गई बल्कि सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा गई.
इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद एक मिस्ट्री गर्ल का रिएक्शन भी वायरल हो गया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. जैसे ही कोहली ने अपना शतक पूरा किया, कैमरा इस लड़की की ओर घूम गया और उसके एक्सप्रेशंस ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी. अब सोशल मीडिया पर वही मिस्ट्री गर्ल चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन चुकी है.
कौन है रांची वनडे की वायरल ‘मिस्ट्री गर्ल’?
कोहली के शतक पर जो लड़की वायरल हुई है, उसका नाम रिया वर्मा बताया जा रहा है. रिया अपने शानदार लुक और क्यूट रिएक्शन के चलते सोशल मीडिया पर छा गई हैं. बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर रिया के 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं.
रिया ने जब कोहली का शतक पूरा होते देखा, तो उत्साह में दोनों हाथ गालों पर रखकर खुशी जताई. उनका यह प्यारा और नैचुरल एक्सप्रेशन देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. रिया ने इस मैच का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी साझा किया है.
कोहली का तूफानी शतक
पहले वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा विराट कोहली के बल्ले से निकले 52वें वनडे शतक का रहा. उन्होंने 120 गेंदों पर 135 रन जड़े और कई शानदार शॉट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया. कोहली की इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया एक मजबूत स्थिति में पहुंच सकी. कोहली के इस शानदार प्रदर्शन के चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.