IND vs SA: 'वर्ल्ड कप की बात है...बच्चों पर नहीं छोड़ सकते' रांची वनडे में रोहित-कोहली का खूब चला बल्‍ला, सोशल मीडिया पर मीम्‍स की बाढ़

रांची में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कमाल की पारियां खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी पारी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 1 Dec 2025 12:14 PM IST

India vs South Africa 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 17 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. रांची वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. जहां विराट कोहली ने इस मैच में 83वां इंटरनेशनल शतक लगाया तो वहीं रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.

इस मैच के दौरान जहां स्टेडियम में फैंस अपने इन दोनो चहेते खिलाड़ियों को देखने और सपोर्ट करने पहुंचे थे तो वही सोशल मीडिया पर रोहित-विराट की खूब चर्चा हुई. इन दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट शेयर की.

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए मीम्स

रांची वनडे के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म टाइगर-3 का एक मीम्स काफी वायरल हुआ. जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान के चेहरे की जगह रोहित-विराट का चेहरा दिखाया गया. इस दौरान रोहित-विराट की इंडियन क्रिकेट की सौगात, फ्यूचर और वर्ल्ड कप 2027 को लेकर बातचीत दिखाई गई. इस मीम्स पर यूजर खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि "मीम्स शेयर करते-करते सच बात बोल गया भाई." दूसरे ने आगे लिखा, "उन्हें हमारी जरूरत से ज्यादा हमें उनकी जरूरत है. जब ये दोनों साथ होते हैं तो टीम बिल्कुल अलग दिखती है."

विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच

विराट कोहली का रांची वनडे में अलग ही अंदाज देखने को मिला. इस मैच में कोहली ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर खूब चौके-छक्के की बरसात की, जो वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से बहुत ही कम देखने को मिलता है. इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने 120 गेंदों पर 135 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में कोहली ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए.

रोहित ने खेली थी 57 रनों की पारी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान रोहित ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे. इस मैच में रोहित वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने.

Similar News