14 साल में IPL शतक, लेकिन बड़े मैचों में फेल! कहीं पृथ्वी शॉ की तरह ही फुस्स साबित न हो जाएं वैभव सूर्यवंशी? आंकड़े दे रहे चेतावनी

वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में IPL और अंडर-19 क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर देश को चौंका दिया है. IPL में शतक, यूथ क्रिकेट में छक्कों की बरसात और करोड़ों की बोली ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया... लेकिन आंकड़े और बड़े मैचों का विश्लेषण चेतावनी भी दे रहा है. कमजोर टीमों के खिलाफ विस्फोटक पारियां, जबकि हाई-प्रेशर मुकाबलों (जैसे U-19 एशिया कप फाइनल बनाम पाकिस्तान) में जल्दबाज़ी और मैच अवेयरनेस की कमी दिखी. यही पैटर्न कभी पृथ्वी शॉ के करियर में भी देखा गया था- अंडर-19 में हीरो, सीनियर स्तर पर असंगत. क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि वैभव को पृथ्वी शॉ बायलेन नहीं बल्कि शुभमन गिल हाइवे चुनना होगा, जहां टेम्परामेंट, फिटनेस और गेम अवेयरनेस उतनी ही अहम हों जितनी पावर-हिटिंग.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 Dec 2025 4:00 PM IST

Vaibhav Sooryavanshi vs Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट में युवा प्रतिभाओं का आना कोई नई बात नहीं है. कभी पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज ने अंडर-19 स्तर पर धूम मचाई थी, रिकॉर्ड तोड़े थे, लेकिन सीनियर क्रिकेट में बड़े मैचों के दबाव में फुस्स हो गए. अब वैभव सूर्यवंशी का नाम सुर्खियों में है. मात्र 14 साल की उम्र में IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 38 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा... लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या वैभव भी पृथ्वी शॉ की राह पर चल पड़ेंगे? अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद बड़े मैचों में बल्ला क्यों नहीं चल रहा? आंकड़े कुछ ऐसी ही गवाही दे रहे हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया. IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रन की पारी खेलकर वे टी20 क्रिकेट के सबसे युवा शतकवीर बने. इससे पहले वे 13 साल की उम्र में IPL ऑक्शन में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ में खरीदा. अंडर-19 स्तर पर भी उनके आंकड़े कमाल के हैं- ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 58 गेंदों में शतक, इंग्लैंड के खिलाफ 143 रन, UAE के खिलाफ U19 एशिया कप 2025 में 171 रन (95 गेंदों में 14 छक्के)...

कमजोर गेंदबाजी के खिलाफ विस्फोटक हैं वैभव  

इन पारियों से साफ है कि कमजोर गेंदबाजी के खिलाफ वैभव विस्फोटक हैं, लेकिन बड़े मैचों की बात अलग है. U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ चेज करते हुए वैभव ने आक्रामकता दिखाई, लेकिन सिंगल्स रोटेट करने और मैच सिचुएशन समझने में कमी दिखी. पहले ओवर में 20 रन ठोके, लेकिन जल्दी आउट हो गए. फैंस और विशेषज्ञों ने क्रिटिसिज्म किया कि वे 'ब्लाइंड स्लॉगर' की तरह खेलते हैं- हर गेंद पर छक्का मारने की कोशिश, जो बड़े मैचों में बैकफायर कर सकती है.

पृथ्वी शॉ की तरह ही वैभव की बल्लेबाजी आक्रामक

पृथ्वी शॉ की तरह ही वैभव की बल्लेबाजी आक्रामक है, लेकिन टेम्परामेंट और मैच अवेयरनेस की कमी चिंता पैदा कर रही है. पृथ्वी शॉ का उदाहरण सबके सामने है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में कप्तानी की, रिकॉर्ड बनाए, लेकिन सीनियर लेवल पर फिटनेस, डिसिप्लिन और बड़े मैचों के प्रेशर में फेल हो गए. ऑफ-फील्ड कंट्रोवर्सी ने भी करियर बर्बाद किया. वैभव के साथ भी यही डर है. इतनी कम उम्र में फेम, पैसा और हाइप उन्हें डिस्ट्रैक्ट न कर दे. राहुल द्रविड़ जैसे कोच उन्हें ग्राउंडेड रखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि वैभव को 'शुभमन गिल हाइवे' चुनना होगा, न कि 'पृथ्वी शॉ बायलेन'.

आंकड़े चेतावनी दे रहे हैं- कमजोर टीमों के खिलाफ रन बरसते हैं, लेकिन मजबूत ओपोजिशन और हाई-प्रेशर चेज में संघर्ष... अगर वैभव ने टेम्परामेंट पर काम नहीं किया, तो पृथ्वी शॉ की तरह ही एक और प्रोडिजी फुस्स हो सकता है. भारतीय क्रिकेट को उम्मीद है कि वैभव सचिन तेंदुलकर या यशस्वी जायसवाल की तरह लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे, लेकिन अभी सावधानी बरतने की जरूरत है.

पृथ्वी शॉ के अंडर-19 और IPL रिकॉर्ड्स - आंकड़े

पृथ्वी शॉ ने अंडर-19 स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया था, खासकर 2018 अंडर-19 विश्व कप में, जहां वे कप्तान थे और भारत ने खिताब जीता. वहीं IPL में उनका करियर मिश्रित रहा है - शुरुआती सीजन में धमाकेदार, लेकिन बाद में असंगत.. नीचे विस्तार से आंकड़े दिए गए हैं (दिसंबर 2025 तक के अपडेटेड stats के आधार पर):

अंडर-19 रिकॉर्ड्स (मुख्य हाइलाइट्स)

2018 ICC अंडर-19 विश्व कप (कप्तान के रूप में):

  • मैच: 6
  • रन: 261
  • औसत: 65.25
  • हाइएस्ट स्कोर: 94 (ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
  • फिफ्टी: 2
  • भारत ने सभी मैच जीते और रिकॉर्ड चौथी बार खिताब जीता.

स्कूल क्रिकेट में माइलस्टोन

2013 में हैरिस शील्ड में 546 रन (330 गेंदों में, 85 चौके और 5 छक्के) - उस समय स्कूल क्रिकेट का रिकॉर्ड. अंडर-19 स्तर पर कुल प्रदर्शन ने उन्हें 'प्रोडिजी' का टैग दिलाया, और सचिन तेंदुलकर से तुलना हुई.

IPL रिकॉर्ड्स (कुल करियर, दिसंबर 2025 तक)

  • टीम: मुख्य रूप से दिल्ली कैपिटल्स (DC), IPL 2026 में फिर DC ने ₹75 लाख में खरीदा.
  • मैच: 79
  • इनिंग्स: 79
  • रन: 1892
  • औसत: 23.95 (लगभग 24)
  • स्ट्राइक रेट: लगभग 145-150 (आक्रामक ओपनर के रूप में)
  • हाइएस्ट स्कोर: 99
  • फिफ्टी: 14
  • चौके: 238
  • छक्के: 61
  • शतक: 0 (99 सबसे करीब)

सीजन-वाइज ब्रेकडाउन

  • 2018: 245 रन (9 इनिंग्स, स्ट्राइक रेट 153+)
  • 2019: 353 रन
  • 2021: 479 रन (बेस्ट सीजन, 15 इनिंग्स, 4 फिफ्टी, स्ट्राइक रेट 159+)
  • बाद के सीजन: फॉर्म में गिरावट, इंजरी और असंगति के कारण कम रन

खास रिकॉर्ड्स (IPL में )

  • एक ओवर में 6 चौके मारने वाले दूसरे खिलाड़ी (2021 में शिवम मावी के ओवर में)
  • IPL डेब्यू सीजन में युवा उम्र में प्रभावशाली शुरूआत

पृथ्वी शॉ अंडर-19 में विस्फोटक थे, लेकिन सीनियर स्तर (खासकर IPL के बाद के सीजन) में टेम्परामेंट और कंसिस्टेंसी की कमी दिखी. फिर भी, घरेलू क्रिकेट में हालिया डबल सेंचुरी जैसे प्रदर्शन से कमबैक की उम्मीद है.

वैभव सूर्यवंशी के अंडर-19 और IPL रिकॉर्ड्स - आंकड़े

वैभव सूर्यवंशी (जन्म: 27 मार्च 2011) भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे हैं. मात्र 14 साल की उम्र में उन्होंने IPL और अंडर-19 स्तर पर कई रिकॉर्ड तोड़े. वे बाएं हाथ के आक्रामक ओपनर हैं. नीचे दिसंबर 2025 तक के अपडेटेड आंकड़े दिए गए हैं...

IPL रिकॉर्ड्स (IPL 2025 सीजन, राजस्थान रॉयल्स)

  • टीम: राजस्थान रॉयल्स (₹1.1 करोड़ में खरीदे गए, सबसे कम उम्र के IPL कॉन्ट्रैक्ट धारक)
  • मैच: 7
  • इनिंग्स: 7
  • रन: 252
  • औसत: 36.00
  • हाइएस्ट स्कोर: 101 (38 गेंदों में, गुजरात टाइटंस के खिलाफ)
  • शतक: 1 (सबसे कम उम्र के IPL शतकवीर, 14 साल 32 दिन की उम्र में; पुरुष T20 में सबसे कम उम्र का शतक)
  • अर्धशतक: 1 (जैसे 57 रन vs CSK)
  • चौके: 18+
  • छक्के: 24+
  • डेब्यू: 19 अप्रैल 2025 vs लखनऊ सुपर जायंट्स (34 रन, 20 गेंद; पहली गेंद पर छक्का)

खास रिकॉर्ड्स

  • IPL में सबसे कम उम्र के डेब्यूटेंट और शतकवीर
  • भारतीय द्वारा IPL में सबसे तेज शतक (35-38 गेंदों में)
  • एक पारी में 11 छक्के (RR के लिए रिकॉर्ड)

अंडर-19 रिकॉर्ड्स (यूथ इंटरनेशनल और टूर्नामेंट्स)

वैभव ने अंडर-19 स्तर पर विस्फोटक प्रदर्शन किया, खासकर यूथ टेस्ट, यूथ ODI और एशिया कप में

यूथ टेस्ट (vs ऑस्ट्रेलिया U19, 2024)

  • 58 गेंदों में शतक (भारतीय U19 द्वारा सबसे तेज यूथ टेस्ट शतक)।
  • हाइएस्ट: 104 (रन आउट)

यूथ ODI (विभिन्न सीरीज) :

  • vs इंग्लैंड U19: 143 रन (78 गेंद; सबसे कम उम्र का यूथ ODI शतकवीर)
  • vs ऑस्ट्रेलिया U19: उच्च स्कोर और सीरीज में मजबूत प्रदर्शन
  • सबसे तेज यूथ ODI शतक (52 गेंदों में)
  • यूथ ODI में सबसे ज्यादा करियर छक्के (एक समय रिकॉर्ड)

ACC अंडर-19 एशिया कप (2024 और 2025/26)

  • 2024: vs UAE - 76* (46 गेंद), vs श्रीलंका (सेमीफाइनल) - 67 (36 गेंद)।
  • 2025/26: vs UAE - 171 (95 गेंद, 9 चौके + 14 छक्के; यूथ ODI में सबसे ज्यादा छक्के एक पारी में, भारतीय द्वारा दूसरा हाइएस्ट स्कोर)
  • अन्य: फाइनल vs पाकिस्तान - कम स्कोर (जल्दी आउट, जैसे 26 या कम)
  • कुल: बड़े स्कोर कमजोर टीमों के खिलाफ, लेकिन हाई-प्रेशर मैचों में संघर्ष (टेम्परामेंट पर सवाल)

अन्य यूथ हाइलाइट्स

  • बिहार U19 टूर्नामेंट में अनबिटेन 332 रन
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कम उम्र का शतक (108*)

वैभव की बल्लेबाजी आक्रामक और पावर-हिटिंग पर आधारित है, लेकिन बड़े मैचों में कंसिस्टेंसी और मैच सिचुएशन हैंडलिंग पर काम करने की जरूरत बताई जा रही है. वे भारतीय क्रिकेट के बड़े भविष्य माने जा रहे हैं.

Similar News