IPL mega auction: टॉप 5 खिलाड़ी जिन पर हुई पैसों की झमाझम बारिश, एक की सैलरी में हुई 5400 फीसदी की बढ़ोतरी

IPL mega auction: IPL 2025 का मेगा ऑक्शन खिलाड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ. खासकर भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी सैलरी में भारी इजाफा कर आईपीएल इतिहास में नए मील के पत्थर स्थापित किए. यह देखना दिलचस्प होगा कि ये खिलाड़ी आगामी सीजन में अपनी कीमत को कितना सही साबित कर पाते हैं.;

Rishabh Pant and Shreyas Iyer
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 28 Nov 2024 1:49 PM IST

IPL 2025 की नीलामी ने एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों को चौंकाने वाले नतीजे दिए. इस बार रिकॉर्डतोड़ बोलियों के साथ कई खिलाड़ियों ने अपनी सैलरी में जबरदस्त उछाल देखा. भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा रहा, और पहली बार ऐसा हुआ कि तीन खिलाड़ियों की बोली 20 करोड़ से भी ज्यादा लगी. यहां जानें उन टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिन पर पैसों की बरसात हुई.

1. ऋषभ पंत - IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 की नीलामी के सबसे बड़े सितारे बनकर उभरे. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंत को खरीदने के लिए 27 करोड़ रुपए की भारी रकम चुकाई. पंत की पिछली सैलरी 16 करोड़ रुपए थी, जो अब बढ़कर IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा हो गई. उनकी इस नई डील ने उन्हें मेगा ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया.

2. श्रेयस अय्यर - टीम बदलते ही बड़ी छलांग

श्रेयस अय्यर, जो पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 12.25 करोड़ रुपए में खेले थे, इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया. टीम बदलने के साथ ही उनकी सैलरी में लगभग 118% का इजाफा हुआ. अय्यर के इस प्रदर्शन ने उन्हें नीलामी के टॉप खिलाड़ियों में जगह दिलाई.

3. वेंकटेश अय्यर - टीम वही, लेकिन सैलरी तीन गुना

वेंकटेश अय्यर ने अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ही बने रहकर बड़ा सौदा किया. केकेआर ने उनकी सैलरी 8 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 23.75 करोड़ रुपए कर दी. यह लगभग 198% की बढ़ोतरी है. वेंकटेश का यह प्रदर्शन दिखाता है कि फ्रेंचाइजी उनके खेल पर कितना भरोसा जताती है.

4. जोस बटलर - सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

इस बार विदेशी खिलाड़ियों को ज्यादा बड़ी रकम नहीं मिली, लेकिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी जगह बनाई. गुजरात टाइटंस ने उन्हें 15.75 करोड़ रुपए में खरीदा. यह ऑक्शन में किसी विदेशी खिलाड़ी के लिए सबसे ऊंची बोली थी.

5. जितेश शर्मा - सबसे ज्यादा सैलरी हाइक

जितेश शर्मा इस नीलामी के सबसे बड़े चौंकाने वाले खिलाड़ी रहे. आरसीबी ने उन्हें 11 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि उनकी पिछली सैलरी केवल 20 लाख रुपए थी. यह 5400% का अविश्वसनीय इजाफा है, जो न केवल इस ऑक्शन का बल्कि आईपीएल इतिहास का भी सबसे बड़ा सैलरी हाइक है.

IPL 2025 ऑक्शन: भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला

इस बार के मेगा ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों ने बाजी मारी. न केवल रिकॉर्ड बोलियां लगीं, बल्कि विदेशी खिलाड़ियों के मुकाबले घरेलू सितारों को ज्यादा प्राथमिकता दी गई. यह साफ है कि फ्रेंचाइजी भारतीय प्रतिभाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Similar News