तिलक वर्मा ने नाबाद T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया ये विश्व रिकॉर्ड- सूर्या भी हुए नतमस्तक

तिलक वर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अद्भुत रिकॉर्ड स्थापित करते हुए दुनिया को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है. हैदराबाद के इस युवा खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में बिना आउट हुए 300+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का कारनामा किया है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Jan 2025 12:08 PM IST

भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से एक बार फिर से शनिवार को अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से जीत का 'तिलक' लगाया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए T20 मुकाबले में तिलक वर्मा ने 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. उनकी इस पारी में 55 गेंदों क धैर्यपूर्ण सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. 22 वर्षीय इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जिस परिपक्वता और संयम के साथ बल्लेबाजी की, वह टीम इंडिया के लिए बड़े सकारात्मक संकेत हैं. यह पारी न केवल भारत की जीत में अहम साबित हुई, बल्कि तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिलाने में सफल रही.

तिलक वर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अद्भुत रिकॉर्ड स्थापित करते हुए दुनिया को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है. हैदराबाद के इस युवा खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में बिना आउट हुए 300+ रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का कारनामा किया है. उनकी यह उपलब्धि न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उनके शानदार फॉर्म और बल्लेबाजी कौशल का प्रमाण भी है.

Tilak Varma ने बना डाला ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड

तिलक ने अपनी पिछली चार T20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में शानदार रन बनाए हैं- भारत के लिए अपनी पिछली चार टी-20 पारियों में तिलक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 107 (56 गेंदों में), दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 47 गेंदों में 120, इंग्लैंड के खिलाफ 19 और नाबाद 72 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा ने 318 रन बनाए हैं, जो किसी बल्लेबाज द्वारा दो बार आउट होने के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन का 271 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो चैपमैन ने 65, 16, 71, 104, और 15 रनों की पारियों में बनाए थे. 

सलाम है तिलक!

 

T 20 में दो आउट के बीच सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तिलक और चैपमैन के बाद आरोन फिंच (240), श्रेयस अय्यर (240) और डेविड वार्नर (239 रन) का स्थान है. इसके अलावा तिलक ने लगातार चार पारियों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. कोहली ने 2014-2015 सीज़न में 258 रन (72, 77, 66, 43) बनाए. तिलक और कोहली के बाद संजू सैमसन, रोहित शर्मा और शिखर धवन का नंबर आता है, जिन्होंने क्रमशः 257, 253 और 252 रन बनाए.

शनिवार को तिलक की 72 रनों की पारी की बदौलत भारत के 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच दो विकेट से जीत लिया है. भारत के लिए तिलक के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए 38 रन जोड़कर भारत को मैच में बनाए रखा. जबकि मेजबान टीम एक समय 78 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी.

Full View

Similar News