एक ही मैच में तीन सुपर ओवर! टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा ड्रामा
ग्लासगो में नीदरलैंड और नेपाल के बीच टी20 मुकाबला तीन सुपर ओवर तक गया, जो पुरुष क्रिकेट में पहली बार हुआ. नीदरलैंड ने 152 रन बनाए, नेपाल ने बराबरी की. पहले दो सुपर ओवरों में भी स्कोर बराबर रहा, लेकिन तीसरे में नेपाल ने बिना रन बनाए दो विकेट गंवा दिए. माइकल लेविट ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर नीदरलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई.;
ग्लासगो में टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां नीदरलैंड और नेपाल के बीच खेले गए मैच ने सभी सीमाएं तोड़ दीं. यह पहला मौका था जब किसी पुरुष अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में तीन सुपर ओवर खेले गए. पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 152/7 रन बनाए. नेपाल को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे और नंदन यादव ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया. फिर सुपर ओवरों का सिलसिला शुरू हुआ.
पहले सुपर ओवर में भुर्तेल की धमाकेदार बैटिंग और मैक्स ओ'डाउड की जबरदस्त जवाबी बल्लेबाज़ी ने फिर से मुकाबला बराबरी पर ला दिया. दूसरे सुपर ओवर में दीपेन्द्र सिंह ऐरी के अंतिम गेंद पर छक्के ने तीसरे सुपर ओवर को जन्म दिया. लेकिन वहां नेपाल 0 रन पर 2 विकेट खो बैठा और नीदरलैंड के माइकल लेविट ने पहली गेंद पर छक्का मारकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ज़ैक लायन-कैशे को तीसरे ओवर में दो विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
आखिरी बॉल पर बराबरी
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 152 रन बनाए. जवाब में नेपाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. यहां नंदन यादव ने कमाल दिखाया और अंतिम गेंद पर चौका जड़ते हुए स्कोर बराबर कर दिया.
पहला सुपर ओवर: भुर्तेल का तूफान, डाउड का जवाब
पहले सुपर ओवर में नेपाल के कुशल भुर्तेल ने दो छक्के और एक चौका लगाकर 20 रन बनाए. लेकिन नीदरलैंड ने भी जवाब में मैक्स ओ’डाउड के अंतिम दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ते हुए स्कोर फिर बराबर कर दिया.
दूसरा सुपर ओवर: एक और बराबरी
अब बारी थी दूसरे सुपर ओवर की. नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए. नेपाल की ओर से दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए फिर से स्कोर बराबर कर दिया. अब मुकाबला तीसरे सुपर ओवर तक पहुंच गया.
तीसरा सुपर ओवर: नेपाल की हार, नीदरलैंड की जीत
तीसरे सुपर ओवर में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 4 गेंदों में ही दो विकेट गंवा दिए और रन का खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद नीदरलैंड के माइकल लेविट ने संदीप लामिछाने की गेंद पर पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
प्लेयर ऑफ द मैच: ज़ैक लायन-कैशे
तीसरे सुपर ओवर में नेपाल के दोनों विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर ज़ैक लायन-कैशे को "प्लेयर ऑफ द मैच" चुना गया. उन्होंने रोहित पौडेल और रूपेश सिंह को आउट कर नेपाल की उम्मीदें तोड़ दीं.