विदेश में जाकर करते हैं गलत काम... Ravindra Jadeja की पत्नी के इंडियन क्रिकेटर्स वाले बयान पर मचा बवाल, यूजर्स बोले- दूसरों की इमेज खराब मत करो
क्रिकेट जगत में कभी-कभी मैदान से बाहर की बातें भी उतनी ही सुर्खियां बटोर लेती हैं, जितनी किसी खिलाड़ी की शानदार पारी. हाल ही में ऐसा ही हुआ, जब भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. इस वीडियो में रिवाबा ने भारतीय क्रिकेट टीम के विदेशी दौरों को लेकर ऐसा दावा किया, जिसने हर किसी को चौंका दिया. दरअसल रिवाबा ने कहा कि विदेश में जाकर खिलाड़ी गलत कामों में लग जाते हैं.;
सोशल मीडिया पर तब हलचल मच गई, जब भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि कुछ भारतीय क्रिकेटर विदेश दौरों पर “गलत कामों” में शामिल होते हैं. नाम भले ही उन्होंने किसी का न लिया हो, लेकिन इशारे इतने भारी थे कि इंटरनेट पर बवाल शुरू हो गया.
यूज़र्स ने रिवाबा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे बयान पूरी टीम की इमेज खराब करते हैं. सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से फैल गया है, और हर कोई जानना चाहता है कि आख़िर रिवाबा किस ओर इशारा कर रही थीं?
पति रविंद्र जडेजा की तारीफ
अपने बयान में उन्होंने अपने पति रविंद्र जडेजा की तारीफ़ करते हुए कहा कि वे हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और गलत माहौल से दूरी बनाए रखते हैं.
विदेश टूर पर करते हैं गलत काम
रिवाबा जडेजा ने अपने पति की तारीफ करने के बाद बिना किसी खिलाड़ी का नाम लेते हुए टीम इंडिया पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 'कई भारतीय क्रिकेटर विदेश टूर पर ऐसी चीजों में शामिल होते हैं, जो किसी पेशेवर खिलाड़ी के लिए उचित नहीं मानी जातीं. उनके इस बयान ने भारतीय टीम की टीम कल्चर, डिसिप्लिन, और ड्रेसिंग रूम एन्वायरनमेंट पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
रिवाबा के इस बयान पर सोशल में बवाल मच गया है. जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'अगर उसने ऐसा कहा कि जडेजा ने उसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में सब कुछ बताया जो बुरा है... वह खुद को अपनी पत्नी के सामने अच्छा आदमी दिखा रहा है और बाकी सबको बुरा... यह मानसिकता दिखाती है कि वह कैसा है..... अपने पति की तारीफ़ करना ठीक है लेकिन दूसरों की बुराई करना??? वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा ' जडेजा अच्छे हैं, लेकिन अपने पति की तारीफ़ करने के लिए दूसरों को नीचा दिखाने का क्या मतलब है? जब तक कोई उनसे दूसरे खिलाड़ियों की आदतों के बारे में खास तौर पर न पूछे, तब तक उनका ज़िक्र करने का कोई मतलब नहीं है. इस मामले में रिवाबा का व्यवहार बहुत अजीब है.'