इन पाकिस्तानी प्लेयर्स ने IPL में दिलाई थी इस टीम को ट्रॉफी, फिर नजरों से दूर क्यों?

जैसा की हमने आपको बताया कि जब IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी, तब पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा थे. शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, सोहेल तनवीर, मिस्बाह-उल-हक जैसे खिलाड़ियों ने IPL खेला था. लेकिन फिर इसके बाद की जानकारी आइए जानते हैं...;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 31 March 2025 3:07 PM IST

Why Pakistani Cricketers don't play in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुरू हुए 18 साल पूरे हो चुके हैं. हर साल मार्च-अप्रैल में यह क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होता है, जहां दुनिया भर के धुरंधर बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते हैं. IPL में हर साल खिलाड़ियों की नीलामी होती है, जिसमें अलग-अलग देशों के क्रिकेटर शामिल होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी IPL में क्यों नहीं खेलते? क्या पाकिस्तान के खिलाड़ी IPL खेलने के लायक नहीं हैं? इसी के साथ एक बात और जानेंगे कि पाकिस्तान 11 प्लेयर्स ने IPL खेला है लेकिन अब क्यों नजरों से दूर?

फिर पाकिस्तान के खिलाड़ी IPL से बाहर क्यों?

जैसा की हमने आपको बताया कि जब IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी, तब पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा थे. शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर, सोहेल तनवीर, मिस्बाह-उल-हक जैसे खिलाड़ियों ने IPL खेला था. लेकिन फिर इसके बाद 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया. इसके बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को IPL से बाहर कर दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन नहीं लगाया है, लेकिन फ्रेंचाइजी टीमों को पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खरीदने की अनुमति नहीं दी जाती.

2008 की RR प्लेइंग 11 पाक प्लेयर कौन?

2008 में राजस्थान रॉयल्स ने IPL का पहला खिताब जीता था, जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर भी शामिल थे. उस दौरान टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न के हाथों में थी. हाल ही में शेन वॉर्न के निधन की खबर ने क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया. इसके अलावा, पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को डेक्कन चार्जर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था.

दरअसल, पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमले और 26/11 मुंबई हमले के बाद यह फैसला लिया गया कि कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा. हालांकि, अपने छोटे से IPL करियर में उन्होंने बल्लेबाजी की बजाय गेंदबाजी में ज्यादा प्रभाव डाला. उन्होंने 10 मैचों में 9 विकेट हासिल किए थे और अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया था.

भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज भी बंद

IPL ही नहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज भी 2012 के बाद से बंद है. दोनों टीमें केवल ICC टूर्नामेंट या एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं. अगर भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक संबंध सुधरते हैं, तो भविष्य में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी IPL का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन जब तक द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं शुरू होता, तब तक इसकी संभावना बेहद कम है.

Full View

Similar News