Video: एडिलेड की बजाए 1100 किलोमीटर दूर केनबरा क्यों पहुंची टीम इंडिया, आखिर क्या है माजरा
India Vs Australia: केनबरा में समय बिताकर और प्रैक्टिस मैच खेलकर भारतीय टीम एडिलेड के मैदान पर मजबूत इरादों के साथ उतरेगी. इस कदम का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से तैयार करना और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है.;
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में एक दिलचस्प घटनाक्रम देखने को मिला, जब पर्थ से उड़ान भरने के बाद भारतीय टीम एडिलेड के बजाय केनबरा जा पहुंची. यह बात इसलिए चौंकाने वाली थी क्योंकि दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है. इस फैसले के पीछे भारतीय टीम की एक खास रणनीति छिपी है.
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के केनबरा पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. यहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की और फिर अपने अगले मिशन में जुट गई. यह मिशन न केवल टीम इंडिया के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए है, बल्कि आने वाले मुकाबले में टीम को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत करने की तैयारी का हिस्सा है.
केनबरा में होगा अभ्यास मैच
भारतीय टीम केनबरा पहुंचने के बाद प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा, जो एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट की तैयारी के लिए बेहद जरूरी है. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि खिलाड़ी गुलाबी गेंद के व्यवहार और रात के समय उसकी स्विंग को समझ सकें.
ऐडिलेड में डे-नाइट टेस्ट का आयोजन 6 से 10 दिसंबर के बीच होगा. भारतीय टीम इस अभ्यास मैच के जरिए अपनी रणनीति को मजबूत करेगी और खिलाड़ियों को एडिलेड टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार करेगी.
टेस्ट सीरीज में भारत की बढ़त
भारतीय टीम ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में शानदार तरीके से जीता था. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने 295 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया. अब दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा, जहां टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी.
यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पांच मुकाबलों की लंबी सीरीज है. पहले मैच में जीत दर्ज करके भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है और एडिलेड में अपनी बढ़त को और मजबूत करने के इरादे से उतरेगी.
टीम इंडिया की रणनीति का असर
भारतीय टीम का केनबरा में अभ्यास मैच खेलना यह दिखाता है कि टीम मैनेजमेंट हर छोटी-बड़ी चीज पर ध्यान दे रहा है. एडिलेड में पिंक बॉल के लिए खास तैयारी करना यह दर्शाता है कि टीम हर स्थिति में खुद को ढालने के लिए पूरी तरह तैयार है.
केनबरा का दौरा भारतीय टीम की सुनियोजित रणनीति का हिस्सा है. अभ्यास मैच के जरिए टीम को पिंक बॉल के प्रति अनुभव और एडिलेड टेस्ट के लिए आवश्यक तैयारी का मौका मिलेगा. भारत का यह कदम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी जीत की संभावनाओं को और मजबूत करने में मदद करेगा.