सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया का हुआ बंटाधार; AUS ने 10 साल बाद जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर न केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल का टिकट भी पक्का कर लिया.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 Jan 2025 12:25 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर न केवल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल का टिकट भी पक्का कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी छीनने में सफलता हासिल की है.

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे कंगारू टीम ने 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस हार के साथ भारत ने न केवल सीरीज गंवाई, बल्कि लगातार तीसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने का मौका भी खो दिया.

सीरीज पर AUS का कब्जा

भारतीय टीम के लिए यह हार काफी दर्दनाक रही, क्योंकि 10 साल बाद टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई है. इससे पहले 2014-15 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, जब ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज जीती थी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच हुई सीरीज में भारतीय टीम का दबदबा रहा, जिसमें उसने 2 बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही जमीन पर हराकर इतिहास रचा. लेकिन इस बार भारतीय टीम वह कारनामा दोहराने में असफल रही, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

इस सिरीज में विराट कोहली हुए फ़्लॉप

इस सिरीज अपनी आखिरी पारी में विराट कोहली ने सिर्फ 6 रन ही बनाए. ऑस्ट्रेलिया से तेज गेंदबाज स्कॉट बौलेंड ने एक बार फिर विराट कोहली का विकेट चटकाया. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ऐसी ही गेंद पर आउट हुए थे. तब गेंदबाज़ भी बौलेंड थे और तीसरी स्लिप पर खड़े वेबस्टर ने उनका कैच पकड़ा था. बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफ़ी में बौलेंड ने विराट कोहली को कुल चार बार आउट किया है. इस सिरीज़ के पांच मैच में विराट ने नौ पारियों में कुल 190 रन बनाए हैं.

पहली पारी में भारत को मिली थी थोड़ी राहत

सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर विफल रही. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 185 रन पर सिमट गई. इस पारी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट चटकाए, जबकि मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए. भारतीय टीम की इस नाकामी ने ऑस्ट्रेलिया को बढ़त बनाने और अंततः सीरीज जीतने का रास्ता साफ कर दिया.

Similar News