सिडनी में भी फिसड्डी रही टीम इंडिया, पहली पारी में 185 रनों पर हुई ढेर
India vs Australia Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में करारी हार के बाद सिडनी में सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज नाकाम रहे. यही वजह है कि पहली पारी में भारत केवल 185 रन पर ऑल आउट हो गया. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए. उन्होंने 40 रनों की पारी खेली.;
India vs Australia Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के सितारे गर्दिश में लग रहे हैं. बॉक्सिंग डे टेस्ट में करारी हार के बाद सिडनी में सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज नाकाम रहे हैं. यही वजह है कि पहली पारी में भारत केवल 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए. उन्होंने 40 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टंप्स तक १ विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं. सैम कोंस्टास 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट के लिए आराम दिया गया है. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
यशस्वी जायसवाल 10, राहुल 4, शुभमन गिल 20, कोहली 17, पंत 40, जडेजा 26, नीतीश रेड्डी 0, वाशिंगटन सुंदर 14, कृष्णा 3 और बुमराह 22 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने 4, मिचेल स्टार्क ने 3, पैट कमिंस ने 2 और लियोन ने 1 विकेट लिया.
प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में एंट्री
प्रसिद्ध कृष्णा को आकाश दीप की जगह टीम में शामिल किया गया है. उन्हें पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने आउट किया. कृष्णा का यह तीसरा टेस्ट मैच है.
कोहली फिर रहे नाकाम
विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे. उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे फिर से बोलैंड की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को मारने के चक्कर में डेब्यूटेंट वेबस्टर को कैच थमा बैठे. कोहली और बोलैंड का मुकाबला अब तक छह पारियों में हुआ, जिसमें कोहली ने 98 गेंदों पर 32 रन बने. इस दौरान वे 4 बार आउट हुए. इसमें या तो उन्हें विकेटकीपर ने कैच लिया या वे स्लिप में पकड़े गए.