क्रिकेट के रोमांच से भरा रहेगा साल 2026, T20 World Cup से लेकर इंग्लैंड-न्यूजीलैंड दौरे पर रहेगी टीम इंडिया; देखें पूरा शेड्यूल

साल 2026 की शुरुआत के साथ ही भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक एक्शन का पूरा कार्यक्रम सामने आ गया है. नए साल में टीम इंडिया एक बार फिर मैदान में दमखम दिखाने को तैयार है और इस दौरान घरेलू व विदेशी दौरों के साथ-साथ आईसीसी टूर्नामेंट्स भी खास आकर्षण रहने वाले हैं.;

( Image Source:  X/ @BCCI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Team India Schedule 2026: साल 2026 की शुरुआत के साथ ही भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक एक्शन का पूरा कार्यक्रम सामने आ गया है. नए साल में टीम इंडिया एक बार फिर मैदान में दमखम दिखाने को तैयार है और इस दौरान घरेलू व विदेशी दौरों के साथ-साथ आईसीसी टूर्नामेंट्स भी खास आकर्षण रहने वाले हैं. क्रिकेट प्रेमी यह जानने को उत्सुक हैं कि 2026 में भारत कौन-कौन से बड़े टूर्नामेंट खेलेगा और किस देश के खिलाफ सीरीज होंगी.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के तय कार्यक्रम के अनुसार, साल 2026 में टी20 क्रिकेट का दबदबा देखने को मिलेगा. आईपीएल और आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के चलते टीम इंडिया का फोकस छोटे फॉर्मेट पर रहेगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 टीम घरेलू धरती पर वर्ल्ड कप खेलती नजर आएगी, वहीं गौतम गंभीर के मैनेजमेंट में वनडे टीम को 2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने की रणनीति पर भी काम होगा.

2026 में टी20 क्रिकेट का रहेगा बोलबाला

साल 2026 में टीम इंडिया सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेलेगी, जबकि टी20 और वनडे मुकाबलों की संख्या कहीं ज्यादा होगी. आईपीएल 2026 और टी20 वर्ल्ड कप के कारण यह साल छोटे फॉर्मेट के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. इसके साथ ही चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट की नजरें एक मजबूत वनडे टीम तैयार करने पर भी रहेंगी.

1. जनवरी 2026: न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज

11 जनवरी: पहला वनडे-वडोदरा

14 जनवरी: दूसरा वनडे-राजकोट

18 जनवरी: तीसरा वनडे-इंदौर

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज

21 जनवरी: पहला टी20-नागपुर

23 जनवरी: दूसरा टी20-रायपुर

25 जनवरी: तीसरा टी20-गुवाहाटी

28 जनवरी: चौथा टी20-विशाखापत्तनम

31 जनवरी: पांचवां टी20-तिरुवनंतपुरम

2. फरवरी–मार्च 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप

7 फरवरी: भारत बनाम USA-मुंबई

12 फरवरी: भारत बनाम नामीबिया-दिल्ली

15 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान-कोलंबो

18 फरवरी: भारत बनाम नीदरलैंड्स-अहमदाबाद

3. मार्च–मई 2026: आईपीएल

4. जून 2026: अफगानिस्तान घरेलू सीरीज

1 टेस्ट बनाम अफगानिस्तान

3 वनडे बनाम अफगानिस्तान

(शेड्यूल अभी घोषित नहीं)

5. जुलाई 2026: इंग्लैंड दौरा

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज

1 जुलाई: पहला टी20-चेस्टर-ले-स्ट्रीट

4 जुलाई: दूसरा टी20-मैनचेस्टर

7 जुलाई: तीसरा टी20-नॉटिंघम

9 जुलाई: चौथा टी20-ब्रिस्टल

11 जुलाई: पांचवां टी20-साउथेम्प्टन

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज

14 जुलाई: पहला वनडे-बर्मिंघम

16 जुलाई: दूसरा वनडे-कार्डिफ़

9 जुलाई: तीसरा वनडे-लंदन

6. अगस्त-सितंबर 2026: टेस्ट, टी20 और एशियाई खेल

अगस्त: श्रीलंका दौरा-2 टेस्ट

सितंबर: अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20

एशियाई खेल 2026: जापान (शेड्यूल घोषित होना बाकी)

7. सितंबर-अक्टूबर 2026: वेस्ट इंडीज से घरेलू सीरीज

3 वनडे बनाम वेस्ट इंडीज

5 टी20 बनाम वेस्ट इंडीज

8. अक्टूबर-नवंबर 2026: न्यूजीलैंड दौरा

2 टेस्ट बनाम न्यूजीलैंड

3 वनडे बनाम न्यूजीलैंड

5 टी20 बनाम न्यूजीलैंड

(शेड्यूल घोषित नहीं)

9. दिसंबर 2026: श्रीलंका से घरेलू

3 वनडे बनाम श्रीलंका

3 टी20 बनाम श्रीलंका

Similar News