India Vs Australia: टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हुआ टेस्ट, एक दूसरे से सभी प्लेयर्स ने पूछे सवाल
India Vs Australia: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ अपने खेल को बेहतर बनाने में नहीं, बल्कि इस तरह के छोटे-छोटे अनुभवों से अपने रिश्तों को मजबूत करने में भी लगी हुई है. ऐसे ही मजेदार किस्से न सिर्फ खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं, बल्कि फैंस को भी उनके करीब लाते हैं.;
India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया का हर खिलाड़ी अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश कर रहा है. पिछली दो टेस्ट सीरीज जीतने के बाद, टीम की नजर अब हैट्रिक पर है. हालांकि, इन सबके बीच खिलाड़ियों के बीच मजेदार सवाल-जवाब का सिलसिला भी चल रहा है. बीसीसीआई ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से सवाल किए और अपने अनुभव साझा किए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा चलने से परेशान यशस्वी जायसवाल
वीडियो में ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें चलने की वजह से परेशानी हो रही है. उन्होंने तेज गेंदबाज आकाशदीप से पूछा कि वो अब तक कितने कदम चल चुके हैं. इस पर आकाशदीप ने कहा कि उन्होंने स्टेप्स तो नहीं गिने, लेकिन करीब 3 किलोमीटर चल चुके होंगे.
भारत में खिलाड़ियों को आमतौर पर ज्यादा चलने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि फैंस उन्हें हर जगह घेर लेते हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खिलाड़ियों को घूमने और अपनी मर्जी से शॉपिंग करने का मौका मिल रहा है.
शॉपिंग पर खर्च हुए 4000 डॉलर
वीडियो में सरफराज ने अभिमन्यु ईश्वरन से पूछा कि अब तक उन्होंने कितना ट्रैवल एलाउंस खर्च किया है. इस पर ईश्वरन ने बताया कि वे 20-25 दिनों से ऑस्ट्रेलिया में हैं और अब तक लगभग 4000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 2 लाख रुपये) खर्च कर चुके हैं.
हर्षित राणा का फोन इस्तेमाल पर खुलासा
वीडियो में सरफराज ने यह भी खुलासा किया कि अगर उन्हें बाहर घूमने के लिए साथी चुनना हो, तो वो हर्षित राणा को ले जाना चाहेंगे. हालांकि, उन्होंने मजाक में कहा कि हर्षित का फोन होटल में ही छोड़ना होगा, क्योंकि वो हर वक्त फोन में ही व्यस्त रहता है.
टीम के अनुभव ने बनाया वीडियो खास
इस वीडियो ने खिलाड़ियों के आपसी तालमेल और मस्तीभरे पलों को उजागर किया. यह सिर्फ उनकी मेहनत का हिस्सा नहीं, बल्कि टीम स्पिरिट को मजबूत करने का तरीका भी है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है, और सभी ने खिलाड़ियों की अनौपचारिक बातचीत को सराहा.