Suryakumar Yadav: पत्नी देविशा के बर्थडे पर SKY ने किया विश, रोमांटिक फोटो के साथ लिखी यह बात
Suryakumar Yadav wishes his wife Devisha on her birthday: सूर्यकुमार यादव ने न केवल मैदान पर, बल्कि निजी जिंदगी में भी अपनी सादगी और प्यार भरे रिश्ते से फैंस का दिल जीता है. उनकी पोस्ट ने यह दिखाया कि एक सफल करियर के साथ-साथ निजी रिश्तों को भी संजोना कितना जरूरी है. देविशा के लिए उनका यह प्यार और सम्मान सभी को प्रेरित करता है.;
Suryakumar Yadav wishes his wife Devisha on her birthday: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. इस सीरीज में कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव ने संभाला. टीम इंडिया के इस दमदार प्रदर्शन के बाद सभी खिलाड़ी भारत लौट आए, और सूर्या ने वापसी के बाद अपनी पत्नी देविशा शेट्टी का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया.
इंस्टाग्राम पर शेयर की दिल छू लेने वाली पोस्ट
सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी देविशा के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाओं का इज़हार किया. उन्होंने लिखा, "मेरे घर और मेरे सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम को जन्मदिन की शुभकामनाएँ. आपके साथ होने पर, हर सपना साकार होता है और संभावनाएँ असीमित लगती हैं. हर दिन आपका आभारी हूं. आपसे बेहद प्यार है." उनकी इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया और इसे खूब सराहा.
देविशा और सूर्या की खूबसूरत लव स्टोरी
सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी की शादी 2016 में हुई थी. उनकी लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. जब सूर्या घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे, तभी उनकी मुलाकात देविशा से हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई, और फिर दोनों ने शादी कर ली. उनकी यह जोड़ी आज भी फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है.
क्रिकेट में सूर्या का शानदार सफर
सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर में भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. टी20 फॉर्मेट में सूर्या अब तक 78 मैचों में 2570 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उन्होंने 37 मैचों में 773 रन बनाए हैं. इसके अलावा, सूर्या ने टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू किया है. मुंबई इंडियंस ने उन्हें आगामी आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया है, जो उनके करियर के महत्व को दर्शाता है.