रन बनाना भूले Suryakumar Yadav! 5 मैचों की T20 सीरीज में निकले महज 34 रन; कप्तानी पर लटकी 'तलवार'

टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्ले से लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई सीरीज में उनके बल्ले से 4 पारियों में महज 34 रन ही निकले. जो अब उनकी कप्तानी पर भी सवाल खड़े कर रहा है. साल 2025 में सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज हाल ही में खत्म हुई है. इस सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से अपने नाम किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार टी20 में सीरीज और टूर्नामेंट जीत रही है, लेकिन एक बात ने अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 से टीम इंडिया की टेंशन को बढ़ा दिया है और वो है कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ये साल सूर्यकुमार के लिए बल्लेबाज के तौर बेहद खराब रहा है. उनके बल्ले से इस साल एक भी अर्धशतक नहीं निकला. एशिया कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज और अब साउथ अफ्रीका सीरीज में भी सूर्यकुमार रन बनाने के लिए तरसते दिखे. अगर टी20 में उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो जल्द ही उनकी कप्तानी भी जा सकती है.

साउथ अफ्रीका सीरीज में बनाए महज 34 रन

भले ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में 3-1 से हरा दिया हो लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से टीम और फैंस को काफी निराश किया. उनकी खराब बल्लेबाजी पर सीरीज के दौरान काफी सवाल भी उठते रहे. 5 मैचों की सीरीज का एक मैच रद्द कर दिया गया था, तो 4 मैचों में सूर्या को बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. कटक में खेले गए पहले मैच में भारतीय कप्तान के बल्ले से 12 रन निकले थे. इसके बाद न्यू चंडीगढ़ में 5 रन, धर्मशाला में 12 और फिर अहमदाबाद में भी सूर्या 5 रन ही बना पाए. इस सीरीज में उनके बल्ले से कुल 34 रन निकले.

एशिया कप 2025 में खराब प्रदर्शन

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हार पाई थी, लेकिन सूर्या का बल्ला इस पूरे टूर्नामेंट में भी खामोश रहा. एशिया कप 2025 में सूर्या ने 6 पारियों में महज 72 रन बनाए थे.

सूर्यकुमार के लिए ऐसा रहा साल 2025

सूर्यकुमार यादव के लिए कप्तान को तौर पर भले ही साल 2025 शानदार रहा हो लेकिन बल्लेबाज के तौर पर भारतीय कप्तान इस साल को भुलना चाहेंगे. इस साल उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. साल 2025 में सूर्यकुमार यादव ने 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने महज 218 रन ही बनाए. जिसमें उनका औसत महज 13.62 और स्ट्राइक रेट 123.16 का रहा.

कप्तानी पर मंडराया खतरा

भले ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया कमाल का प्रदर्शन कर रही हो लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी अब टीम मैनेजमेंट के लिए भी चिंता का विषय बन सकती है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान होना है और इस टूर्नामेंट में तो सूर्या ही कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, लेकिन अगर टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो सूर्या की कप्तानी भी जा सकती है. 

Similar News