IND vs BAN: सुरेश रैना ने भारत को चेताया, कहा- बांग्लादेश को हल्के में न लें
IND vs BAN:19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगी. क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश ने क्वलीन स्वीप करके पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती है.;
IND vs BAN: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने आगामी भारत बनाम बांग्लादेश मैच को लेकर भारतीय टीम को सचेत किया है कि बांग्लादेश को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है. रैना ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर एक मजबूत प्रदर्शन किया है.
बांग्लादेश की इस जीत से उनके खिलाड़ियों का आत्मविश्वास ऊँचा है और वे भारत के खिलाफ आगामी मैचों में इसे आगे बढ़ाना चाहेंगे. 19 सितंबर से चेन्नई में दोनों टीम के बीच पहले टेस्ट मुकाबले की शुरुआत होगी.
"बांग्लादेश को हल्के में न लें"
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि भारत से कहा है कि वे बांग्लादेश के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उसे हल्के में न लें. बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. ऐसे में उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है.
रैना ने कहा कि बांग्लादेश की टीम किसी भी स्थिति में चौंकाने वाली साबित हो सकती है, खासकर जब उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को उसके ही घर में हराया हो. उन्होंने यह भी बताया कि बांग्लादेश की टीम में शाकिब अल हसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी और उभरते हुए तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम जैसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं.
तैयारी के साथ उतरे टीम इंडिया
रैना का मानना है कि भारतीय टीम को पूरी सतर्कता और तैयारी के साथ बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरना चाहिए. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाने की सलाह दी है ताकि किसी भी अप्रत्याशित चुनौती का सामना आसानी से किया जा सके.
रैना ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "बांग्लादेश, भारत की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानता है. भारत उनके खिलाफ कई मैच खेलता है. उनके पास दो स्पिनर भी हैं जो काफी अच्छे हैं. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्पिन के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. रोहित, विराट और केएल स्पिन के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. उम्मीद है कि बारिश नहीं होगी और यह एक मनोरंजक मुकाबला होगा.-