इस फेमस एक्टर की बेटी को सुरेश रैना ने किया था डेट, हुआ खुलासा?
Suresh Raina : भले ही सुरेश रैना और श्रुति हासन की अफेयर की खबरें मीडिया में चर्चा का विषय रहीं, लेकिन उनकी सच्चाई कभी पूरी तरह सामने नहीं आ पाई. क्रिकेट और बॉलीवुड के रिश्तों की यह कहानी उन अफवाहों में से एक है, जिनका अंत हमेशा अधूरा रह जाता है.;
क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता हमेशा से सुर्खियों में रहा है. कई क्रिकेटर्स और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के अफेयर की कहानियां अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. अनुष्का शर्मा-विराट कोहली और अथिया शेट्टी-केएल राहुल जैसी जोड़ियां इसका उदाहरण हैं. हालांकि, कुछ प्रेम कहानियां अधूरी रह गईं. ऐसी ही एक कहानी 2014 में भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन की भी सुर्खियों में आई थी.
अफेयर की खबरें और आईपीएल कनेक्शन
2014 में रिपोर्ट्स सामने आईं कि सुरेश रैना और श्रुति हासन के बीच करीबी बढ़ रही है. खबरों के मुताबिक, श्रुति और रैना की मुलाकात चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की एक आईपीएल पार्टी में हुई थी. इसके बाद से दोनों के अफेयर की चर्चाएं जोर पकड़ने लगीं. सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि श्रुति अक्सर आईपीएल मैचों में रैना को चीयर करती नजर आती थीं.
यहां तक कि कहा गया कि सुरेश रैना श्रुति को अपना 'लकी मैस्कॉट' मानते थे. इस रिश्ते को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन दोनों ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर इसे स्वीकार नहीं किया.
सुरेश रैना का बयान
जब इस अफेयर की खबरें तेजी से फैलने लगीं, तो सुरेश रैना ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए स्पष्ट किया कि उनका किसी के साथ अफेयर नहीं है. रैना ने लिखा, "कई मीडिया हाउसेज बिना सच्चाई जाने अफवाह फैला रहे हैं. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं किसी को डेट नहीं कर रहा हूं."
श्रुति और रैना की रिलेशनशिप पर अटकलें
हालांकि, इन खबरों के बीच यह दावा किया जाता रहा कि दोनों एक मैच्योर रिलेशनशिप में थे. लेकिन उन्होंने इसे सार्वजनिक करने के बजाय प्राइवेट रखना पसंद किया. श्रुति को कई बार चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में टीम को चीयर करते देखा गया.
अफवाहों पर विराम
सभी अटकलों और अफवाहों पर विराम तब लगा जब 3 अप्रैल 2015 को सुरेश रैना ने अपनी बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी से शादी कर ली. इस शादी के बाद यह स्पष्ट हो गया कि श्रुति और रैना के बीच जो कुछ भी था, वह महज अफवाह थी या फिर अधूरी कहानी.