मिलिए टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा के जीजा लविश ओबरॉय और बहन कोमल से

Abhishek Sharma: भिषेक शर्मा इन दिनों क्रिकेट मैदान के साथ-साथ अपनी बहन की शादी की वजह से भी सुर्खियों में हैं. कोमल शर्मा की शादी शुक्रवार 3 अक्टूबर को अमृतसर में लुधियाना के युवा बिजनेसमैन लविश ओबरॉय शादी की. लविश ओबरॉय एक यंग एंटरप्रेन्योर हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर भी अच्छी फैन फॉलोइंग है.;

( Image Source:  @ians_india )

Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता सितारा अभिषेक शर्मा इन दिनों क्रिकेट मैदान के साथ-साथ अपनी बहन की शादी की वजह से भी सुर्खियों में हैं. उनकी बहन कोमल शर्मा की शादी शुक्रवार 3 अक्टूबर को अमृतसर में लुधियाना के युवा बिजनेसमैन लविश ओबरॉय से हुई. लविश और कोमल की प्रेम कहानी किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता दोस्ती से प्यार और फिर शादी तक पहुंच गया. चार साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद जून 2025 में दोनों ने शिमला में सगाई कर ली थी.

कोमल शर्मा पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं और अपने भाई अभिषेक की जिंदगी में एक मजबूत सहारा मानी जाती हैं. वहीं, लविश ओबरॉय एक यंग एंटरप्रेन्योर हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर भी अच्छी फैन फॉलोइंग है. उनकी शादी की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में क्रिकेट और पंजाबी रंग का अनोखा संगम देखने को मिला, जहां अभिषेक शर्मा और उनके मेंटर युवराज सिंह भांगड़ा करते नजर आए. सोशल मीडिया पर ये वीडियोज़ वायरल हो चुके हैं। यही वजह है कि फैन्स अब न सिर्फ क्रिकेट बल्कि इस शादी की चर्चाओं में भी डूबे हुए हैं.

कौन हैं लविश ओबरॉय?

लविश ओबरॉय लुधियाना के रहने वाले एक यंग बिजनेसमैन हैं. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से पढ़ाई की है. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी मौजूदगी है और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 21.5K फॉलोअर्स हैं. लविश को स्पोर्ट्स, खासकर गोल्फ में गहरी रुचि है. वे एक सिख परिवार से ताल्लुक रखते हैं और धार्मिक मूल्यों को मानते हैं.

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन: अभिषेक और युवराज की भांगड़ा परफॉर्मेंस

लुधियाना में हुई प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अभिषेक शर्मा और उनके मेंटर युवराज सिंह ने भांगड़ा कर धूम मचा दी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज़ में अभिषेक अपने पिता और होने वाले जीजा लविश ओबरॉय के साथ मंच पर पंजाबी बीट्स पर थिरकते दिखे. गायक रणजीत बावा ने लाइव परफॉर्मेंस दी और माहौल पूरी तरह पंजाबी रंग में डूब गया.

कितनी पढ़ीं हैं कोमल?

कोमल शर्मा का जन्म 20 मार्च 1994 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनकी शिक्षा की शुरुआत सेंट्रल हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमृतसर से हुई. उनके पिता राज कुमार शर्मा, एक पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां, मंजू शर्मा, एक हाउस वाइफ हैं. उनकी एक बड़ी बहन, सानिया शर्मा हैं, जो मैरिड हैं और उनकी एक बेटी भी है.

कोमल शर्मा की फिजियोथेरेपी में विशेषज्ञता उन्हें अपने भाई अभिषेक शर्मा की फिटनेस और प्रदर्शन में मदद करने में सक्षम बनाती है। वह अक्सर उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मैच के लिए तैयार रहने में सहायता करती हैं। उनकी यह भूमिका अभिषेक के करियर में महत्वपूर्ण रही है।

Similar News