चैंपियंस ट्रॉफी पर स्पिनरों का रहा राज, फाइनल में 100 में से 73 ओवर चला फिरकी का जादू
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी कई शानदार रिकॉर्ड बने हैं. जैसे टीम इंडिया ऐसी पहली टीम बन गई जिसने तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. एक और रिकॉर्ड के लिए इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी याद की जाएगी और वो है सबसे ज्यादा स्पिन गेंदबाजी को लेकर.;
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है और भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से रौंदकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में कई रिकॉर्ड बने जिनमें से एक रिकॉर्ड यह भी कि किसी भी वनडे मैच में स्पिन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा ओवर फेंके. और ऐसा एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार हुआ, यहां तक कि फाइनल मुकाबले में भी.
फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों ने स्पिनरों का जमकर इस्तेमाल किया. कुल 100 ओवरों में से 73 ओवर तो स्पिनरों ने ही निपटा दिए. इससे पहले इसी टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड के पिछले मैच में 62.3 ओवर स्पिन गेंदबाजी हुई थी जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में 65.1 ओवर की गेंदबाजी फिरकी गेंदबाजों ने की.
छाए रहे टीम इंडिया के स्पिनर्स
भारत की तरफ से फेंके गए 50 ओवरों में से 38 ओवर स्पिन गेंदबजी की गई जबकि केवल 12 ओवर ही तेज गेंदबाजों को मिले. भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला. वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 45 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. भारत को पहली सफलता भी वरुण ने ही विल यंग का विकेट लेकर दिलाई. दूसरा विकेट उन्हें ग्लेन फिलिप्स के रूप में मिला. कुलदीप ने भी 10 ओवर फेंके. अपनी पहली ही गेंद पर खतरनाक दिख रहे रचिन रविंद्र को बोल्ड कर कुलदीप ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई. कुलदीप ने 40 रन देकर कुल दो विकेट चटकाए.
10 ओवर गेंदबाजी कर रवींद्र जडेजा 30 रन देकर एक विकेट लेने में कामयाब रहे, वहीं अक्षर पटेल ने आठ ओवर में 29 रन खर्च कर दिए लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके.
न्यूजीलैंड भी नहीं रहा पीछे
बात करें न्यूजीलैंड की टीम की, तो कीवियों ने भी अपनी 50 ओवर की गेंदबाजी में 35 ओवर स्पिनरों से ही करवाए. खुद कप्तान मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स ने टीम की तरफ से मोर्चा संभाला. सैंटनर ने जहां 10 ओवर में 46 रन देकर दो विकेट चटकाए, तो वहीं रचिन भी 10 ओवर में 47 रन देकर एक भारतीय बल्लेबाज को वापस पैवेलियन भेजे में कामयाब रहे. कीवियों की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में केवल 28 रन देकर दो विकेट झटकने में कामयाब रहे. 5 ओवर में 31 रन देने वाले ग्लेन फिलिप्स हालांकि कुछ महंगे साबित हुए.
टीम इंडिया ने लिया 2000 में मिली हार का बदला
कप्तान रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी और स्पिनरों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. इस तरह भारत ने साल 2000 में मिली हार का कीवियों से बदला भी ले लिया. मैच से पहले रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें लग रही थीं, लेकिन उन्होंने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया. उनकी कप्तानी में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद दूसरा आईसीसी खिताब जीता. पूरे टूर्नामेंट में भारत एक भी नहीं हारा और 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की औार ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई.