रणजी में वापसी कर रहे शुभमन गिल दूसरी ही गेंद पर डक आउट, जडेजा भी 7 रन बनाकर लौटे पवेलियन

रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे शुभमन गिल दूसरी गेंद पर डक आउट हुए, जबकि जडेजा 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पंजाब बनाम सौराष्ट्र मुकाबले के पहले दिन कुल 15 विकेट गिरे.;

शुभमन गिल (फाइल फोटो)(Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 Jan 2026 4:25 PM IST

Shubman Gill Two-Ball Duck in Ranji Trophy Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में पंजाब और सौराष्ट्र के बीच हो रहे मुकाबले में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन मैच का पहला दिन दोनों खिलाड़ियों के लिए निराशाजनक रहा. गिल अपने रणजी कमबैक मैच में दूसरी ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए, जबकि रविंद्र जडेजा केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. गेंदबाजों के दबदबे वाले दिन में कुल 15 विकेट गिरे.

शुभमन गिल करीब एक साल बाद रणजी ट्रॉफी में उतरे थे. उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2024 में कर्नाटक के खिलाफ रणजी मुकाबला खेला था. हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में कुछ मैच खेले थे, लेकिन लाल गेंद के क्रिकेट में उनकी वापसी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए गिल को बाएं हाथ के स्पिनर पार्थ भुट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, जिससे पंजाब की टीम 73/4 पर लड़खड़ा गई और जल्द ही स्कोर 87/5 हो गया.

रविंद्र जडेजा के बल्ले में लगी जंग

दूसरी ओर, रविंद्र जडेजा का बल्ले से खराब दौर जारी रहा. सौराष्ट्र की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने एक चौका जरूर लगाया, लेकिन जल्द ही कैच आउट हो गए. सौराष्ट्र की पूरी टीम 47.1 ओवर में 172 रन पर सिमट गई. जडेजा हाल के महीनों में अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर लगातार आलोचना झेल रहे हैं. ऐसा लगता है कि उनके बल्ले में जंग लग गई है.

सरफराज खान ने जड़ा अर्धशतक

इस मैच के अलावा रणजी ट्रॉफी के अन्य मुकाबलों में भी भारतीय खिलाड़ी एक्शन में दिखे. नितीश कुमार रेड्डी मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज एक विकेट ले चुके हैं, जबकि सरफराज खान ने अर्धशतक जड़ा है. वहीं, ऋषभ पंत अब भी चोट से उबर रहे हैं और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले लगी चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. सफेद गेंद के घरेलू टूर्नामेंट के चलते दो महीने के ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी दोबारा शुरू हुई है.

Similar News