भाई तुम्हारा काम है हटाना... सुरक्षा में तैनात गार्ड ही जब लेने लगा सेल्फी तो भड़क गए श्रेयस अय्यर, अब वीडियो हो रहा जमकर वायरल

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं और गंभीर चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह एक अलग वजह से चर्चा में आ गए हैं. उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अय्यर भीड़ के बीच अपने ही सिक्योरिटी स्टाफ पर नाराज़ होते दिख रहे हैं. यह घटना उस समय हुई जब लोग उन्हें चारों ओर से घेरने लगे और इस बीच एक सुरक्षा कर्मी भी सेल्फी मांगते हुए उनके साथ भीड़ का हिस्सा बन गया.;

( Image Source:  instagram.com/instantbollywood )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 23 Nov 2025 9:56 PM IST

Shreyas Iyer viral video: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर, जो इस समय गंभीर चोट से उबर रहे हैं और क्रिकेट से दूर हैं, एक नए विवाद में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे भीड़ के बीच एक सिक्योरिटी गार्ड को डांटते हुए नजर आते हैं. यह वीडियो खिलाड़ियों की सुरक्षा और पब्लिक इवेंट्स में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई बहस खड़ी कर रहा है.

वीडियो में श्रेयस अय्यर को एक भीड़भाड़ वाले रास्ते से गुजरते हुए देखा जा सकता है. फैंस लगातार उनके करीब आने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे में सुरक्षा कर्मियों की प्राथमिक जिम्मेदारी उन्हें कवर देने की थी, लेकिन उनमें से एक गार्ड खुद ही फैन की तरह आगे बढ़कर अय्यर से सेल्फी मांग बैठा. इस पर अय्यर ने तुरंत नाराज़ होते हुए कहा, “भाई, तुम्हारा काम है हटाना.” यह लाइन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.

कहां जा रहे थे अय्यर?

यह घटना उस वक्त हुई जब श्रेयस अय्यर अपने पंजाब किंग्स के साथी खिलाड़ी शशांक सिंह के बर्थडे पार्टी में शामिल हो रहे थे. इस इवेंट में फ्रेंचाइज़ी की को-ओनर प्रीति जिंटा भी मौजूद थीं. वीडियो से साफ दिखता है कि अय्यर के पास आगे बढ़ने की जगह तक मुश्किल से थी. फैंस करीब आने की कोशिश कर रहे थे और सुरक्षा कर्मचारी भी स्थिति को संभालने के बजाय उल्टा भीड़ का हिस्सा बनते दिखे.

चोट से उबर रहे हैं श्रेयस अय्यर

इस घटना का समय भी खास है क्योंकि अय्यर अभी गंभीर चोट से उबर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुए हालिया वनडे में अय्यर को स्ली़न लसरेशन (तिल्ली फटने) की गंभीर चोट लगी थी. आउटफील्ड में एक कैच पकड़ने की कोशिश के दौरान awkward लैंडिंग के कारण वे बुरी तरह गिर गए थे. उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. स्कैन में आंतरिक रक्तस्राव और रप्चर्ड स्ली़न की पुष्टि हुई. फिर उनकी आपात सर्जरी की गई. अय्यर अभी लंबी रिकवरी में हैं और माना जा रहा है कि वे कम से कम चार महीने तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहेंगे.

खिलाड़ियों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

एक खिलाड़ी जो पहले से ही गंभीर चोट से जूझ रहा हो, उसका बिना नियंत्रित भीड़ में इस तरह फंस जाना और सिक्योरिटी गार्ड का अपनी जिम्मेदारी भूलकर सेल्फी मांगना- इन सबने सुरक्षा प्रोटोकॉल पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. सुरक्षा विशेषज्ञों का भी मानना है कि ऐसे हालात पलभर में खतरनाक मोड़ ले सकते हैं और स्टार एथलीटों के लिए भीड़ प्रबंधन बेहद जरूरी है.

Similar News