श्रेयस अय्यर ने उड़ाया गर्दा, 13 छक्के, 19 चौके लगाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ला दी सुनामी!
Shreyas Iyer in Syed Mushtaq Ali T20 Trophy: आईपीएल 2025 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर 26 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अय्यर की मौजूदा फॉर्म पंजाब के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. ना सिर्फ वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बल्कि एक प्रभावी कप्तान भी साबित हो सकते हैं. पंजाब को उम्मीद है कि अय्यर का यह प्रदर्शन आईपीएल में भी जारी रहेगा और टीम को ट्रॉफी जिताने में मदद करेगा.;
श्रेयस अय्यर का नाम इस वक्त भारतीय क्रिकेट में चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है. जिस खिलाड़ी को कुछ वक्त पहले तक आउट ऑफ फॉर्म बताया जा रहा था, अब वही खिलाड़ी अपनी धमाकेदार पारियों से गेंदबाजों के होश उड़ा रहा है. फॉर्मेट बदल रहे हैं, लेकिन अय्यर का अंदाज़ वही है. उनकी शानदार फॉर्म सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में भी जारी है.
दो मैच, दो धमाके: सैयद मुश्ताक अली में श्रेयस का जलवा
श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. पहला मैच गोवा के खिलाफ 23 नवंबर को खेला गया, जिसमें अय्यर ने 57 गेंदों पर 130 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 छक्के और 11 चौके शामिल थे. इसके बाद 27 नवंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 39 गेंदों में 71 रन की तेज़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 8 चौके शामिल रहे.
इन दोनों पारियों की बदौलत मुंबई ने मैच में जीत दर्ज की और श्रेयस ने अपनी टीम के लिए एक मजबूत कप्तानी भूमिका निभाई.
13 छक्के, 19 चौके: श्रेयस का बल्लेबाजी का तूफान
श्रेयस अय्यर सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब तक खेले दो मैचों में उन्होंने 201 रन बनाए हैं, जिसमें 13 छक्के और 19 चौके शामिल हैं. इस टूर्नामेंट में अय्यर तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि, उनसे आगे जो बल्लेबाज हैं, उन्होंने एक पारी अधिक खेली है.
रुकने का नाम नहीं ले रहे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर की यह फॉर्म कोई नई बात नहीं है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी लगातार रन बनाए थे. उनकी पिछली तीन पारियों में 142, 233 और 47 रन के स्कोर शामिल थे. उनकी यह निरंतरता उन्हें आधुनिक क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक बनाती है.