संजू सैमसन ने लंबे अरसे बाद ठोका शतक, दलीप ट्रॉफी में इंडिया B के खिलाफ ढाया कहर

Sanju Samson: संजू सैमसन ने अनंतपुर में इंडिया बी के खिलाफ चल रहे 2024 दलीप ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच में इंडिया डी के लिए शानदार शतक लगाया. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, विकेटकीपर-बल्लेबाज ने उल्लेखनीय इरादे दिखाए, क्योंकि विपक्षी गेंदबाजों को उन्हें रोकने के लिए संघर्ष करना पड़ा.;

Sanju Samson
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 20 Sept 2024 10:32 AM IST

Sanju Samson: संजू सैमसन ने दलीप ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में लंबे समय के बाद अपनी शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए शतक ठोका और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. अनंतपुर में इंडिया D और इंडिया B के बीच हो रहे इस मुकाबले में सैमसन ने अपनी 11वीं फर्स्ट-क्लास सेंचुरी लगाई, जो उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुई.

इस शतक के साथ सैमसन अब केरल के लिए सबसे ज्यादा फर्स्ट-क्लास शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन बेबी (18 शतक) और रोहन प्रेम (13 शतक) हैं. यह उपलब्धि सैमसन के लिए गर्व की बात है, क्योंकि वह लगातार अपने घरेलू प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.

मैच की शुरुआत और सैमसन की एंट्री

इंडिया D की ओर से खेलते हुए, सैमसन मैदान पर उस वक्त उतरे जब कप्तान श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हो गए थे. टीम का स्कोर 175 रन था, और सैमसन से काफी उम्मीदें थीं. सैमसन ने क्रीज पर आते ही धैर्यपूर्ण खेल दिखाया और टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकालने का बीड़ा उठाया. पहले रिकी भुई के साथ एक छोटी साझेदारी करते हुए उन्होंने टीम को संभाला, फिर सरांश जैन के साथ मिलकर स्कोर को 300 के पार पहुंचाया.



आक्रामक अंदाज में ठोका शतक

सैमसन ने अपने आक्रामक अंदाज से इंडिया B के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 95 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके बल्लेबाजी कौशल और आत्मविश्वास का प्रतीक था. यह शतक सैमसन के लिए बेहद खास था, क्योंकि उन्होंने लंबे समय बाद ऐसा प्रदर्शन किया है.

चयनकर्ताओं के लिए संदेश

संजू सैमसन का यह शतक चयनकर्ताओं के लिए भी एक स्पष्ट संदेश था. उन्हें दलीप ट्रॉफी की शुरुआती टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन ईशान किशन के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. सैमसन ने इस मौके को पूरी तरह भुनाते हुए दिखाया कि वह अभी भी टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, खासकर विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर.

टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान

सैमसन की इस शतकीय पारी की बदौलत इंडिया D की टीम दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मजबूत स्थिति में पहुंच गई. सरांश जैन के आउट होने के बाद भी सैमसन ने अपनी लय बरकरार रखी और सौरभ कुमार के साथ पारी को आगे बढ़ाया. उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत इंडिया D की टीम ने इंडिया B के खिलाफ बढ़त हासिल कर ली.

Similar News