धोनी की राह पर चल पड़े संजू सैमसन, इस इंटरनेशनल प्लेयर को अनकैप्ड बनाकर करा दिया RR का जबर फायदा

Sanju Samson :संजू सैमसन का यह कदम धोनी की रणनीति जैसा है, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई के नियमों का फायदा उठाते हुए अपने अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा. यह न केवल उनकी कप्तानी को मजबूत बनाता है;

Dhoni and Sanju
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 2 Nov 2024 11:20 AM IST

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने बीसीसीआई के एक नियम का फायदा उठाते हुए अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को अनकैप्ड श्रेणी में रिटेन किया है, जिससे टीमों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को सस्ती कीमत पर बनाए रखने में मदद मिली है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जिससे फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई. बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेला है, तो फ्रेंचाइजी उसे अनकैप्ड खिलाड़ी की श्रेणी में रख सकती है. इसी का लाभ उठाते हुए चेन्नई ने धोनी को रिटेन किया, जिससे टीम की बजट में भी राहत मिली.

२०१५ में संदीप ने भारत के लिए किया था डेब्यू

इस रणनीति को अपनाते हुए संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने एक प्रमुख खिलाड़ी संदीप शर्मा को अनकैप्ड श्रेणी में रिटेन किया है. संदीप शर्मा, जिन्होंने भारत के लिए 2015 में जिम्बाब्वे दौरे पर दो टी20 मैच खेले थे, एक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन उन्हें पांच साल से भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है. राजस्थान ने इस स्थिति का लाभ उठाकर उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इस कदम से राजस्थान को न केवल टीम में संतुलन बनाए रखने में मदद मिली है, बल्कि उनकी नीलामी के बजट में भी फायदा हुआ है.

राजस्थान ने ६ खिलाड़ियो को किया रिटेन

राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन सहित छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस सूची में संजू सैमसन के अलावा यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा शामिल हैं. आगामी नीलामी के लिए राजस्थान के पास अब 41 करोड़ रुपये शेष हैं और इस बार उन्हें RTM का भी विकल्प नहीं मिलेगा.

Similar News