IPL 2025 PBKS Vs LSG: 'आज हार गए तो...', प्लेऑफ की टेंशन के बीच गोयनका-पंत का इमोशनल मोमेंट वायरल

IPL 2025 में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहम मुकाबले से पहले एक इमोशनल पल ने सभी का ध्यान खींचा, जब LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान ऋषभ पंत को गले लगाया. यह पल मैदान से बाहर टीम भावना और समर्थन का प्रतीक बन गया, जिसे फ्रेंचाइज़ी ने सोशल मीडिया पर साझा किया और जो देखते ही देखते वायरल हो गया. प्लेऑफ़ की रेस में जहां पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर है, वहीं लखनऊ को टॉप 4 में पहुंचने के लिए हर मुकाबला जीतना जरूरी है.;

Sanjiv Goenka Rishabh Pant emotional moment: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 54वां मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा. उससे पहले, लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत के बीच का एक इमोशनल पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

PBKS के खिलाफ मैच से पहले, LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान ऋषभ पंत और बाकी खिलाड़ियों को गले लगाया. इस पल को फ्रेंचाइज़ी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया.

'ओनर हो तो अपने सर जैसा'

एक यूजर ने कहा- आज हर गए तो वहीं हिमालय में तपस्या करना. लखनऊ आने की कोशिश मत करना. दूसरे यूजर ने कहा- ओनर हो तो अपने सर जैसे.

मैच का महत्व और टीमों की स्थिति

  • पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के बाद, अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और प्लेऑफ़ की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स छठे स्थान पर है और उन्हें प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए आगामी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
  • पंजाब ने 10 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है, जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.
  • लखनऊ ने 11 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है, जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा.

लखनऊ सुपर जायंट्स का अब तक का प्रदर्शन

  1. 24 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से हराया
  2. 27 मार्च- सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
  3. 1 अप्रैल- पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से हराया
  4. 4 अप्रैल- मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया
  5. 8 अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रन से हराया
  6. 12 अप्रैल- गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया
  7. 14 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से हराया
  8. 19 अप्रैल- राजस्थान रॉयल्स को 2 रन से हराया
  9. 22 अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से हराया
  10. 27 अप्रैल- मुंबई इंडियंस ने 54 रन से हराया

Similar News